Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Karti Chidambaram Visa Scam : कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज, वीजा घोटाले मामले में लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Janjwar Desk
25 May 2022 8:45 AM GMT
Karti Chidambaram Visa Scam : कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज, वीजा घोटाले मामले में लटकी गिरफ्तारी की तलवार
x

Karti Chidambaram Visa Scam : कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज, वीजा घोटाले मामले में लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Karti Chidambaram Visa Scam : : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 263 चीनी नागरिकों के 2011 में वीजा बनाने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम व अन्य के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कर लिया...

Karti Chidambaram Visa Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 263 चीनी नागरिकों के 2011 में वीजा बनाने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram Visa Scam) व अन्य के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कर लिया। इस मामले में बीते दिनों कार्ति व उनके पिता पूर्व वित्त व गृह मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chitambaram) के आवास पर छापे मारे गए थे।

लटकी गिरफ्तारी की तलवार

केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिग निरोधक कानून (PMLA) के तहत आपराधिक धाराओं में केस दायर किया है। यह कार्यवाई इसी मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा हाल ही में दायर एफआईआर (FIR) पर संज्ञान लेते हुई की गई है। इस मामले में अब कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram Visa Scam) की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई है। ईडी उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकता है।

एफआईआर में रिश्वत देने का आरोप

बता दें कि सीबीआई द्वारा दायर एफआईआर में कहा गया है कि यह मामला कार्तिक और उनके करीबी इस भास्कररामन को वेदांता समूह की कंपनी ताल्वादि साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा रिश्वत देने के आरोपों से जुड़ा हुआ है। कंपनी पंजाब (Punjab) में एक बिजली संयंत्र स्थापित कर रही है।

घोटाले की राशि का पता लगाएगा ED

वहीं, इस मामले में ईडी के अधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले की राशि और उसे जुड़े अवैध लेनदेन का पता लगाएगा। जांच के तहत आरोपी से पूछताछ की जाएगी। कार्ति चिदंबरम ने इन सबहि आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह प्रताड़ना नहीं तो क्या है।

Next Story

विविध