Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kishan Bharwad Murder Case: इस्लाम के खिलाफ पोस्ट के कारण मौलवी ने गुजरात के युवक की करवाई थी हत्या! ATS का दावा, जानें क्या है मामला?

Janjwar Desk
31 Jan 2022 2:14 PM IST
Kishan Bharwad Murder Case: इस्लाम के खिलाफ पोस्ट के कारण मौलवी ने गुजरात के युवक की करवाई थी हत्या! ATS का दावा, जानें क्या है मामला?
x

Kishan Bharwad Murder Case: इस्लाम के खिलाफ पोस्ट के कारण मौलवी ने गुजरात के युवक की करवाई थी हत्या! ATS का दावा, जानें क्या है मामला?

Kishan Bharwad Murder Case: गुजरात (Gujarat) 2002 के बाद एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव (communal tension) से गुजर रहा है। अहमदाबाद जिले के धंधुका इलाके में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और उसके खिलाफ की गई 27 वर्षीय युवक किशन भरवाड़ की हत्या (Kishan Bharwad Murder Case) को लेकर पिछले कई दिनों से दो समुदाय आमने सामने हैं।

Kishan Bharwad Murder Case: गुजरात (Gujarat) 2002 के बाद एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव (communal tension) से गुजर रहा है। अहमदाबाद जिले के धंधुका इलाके में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और उसके खिलाफ की गई 27 वर्षीय युवक किशन भरवाड़ की हत्या (Kishan Bharwad Murder Case) को लेकर पिछले कई दिनों से दो समुदाय आमने सामने हैं। इसी बीच गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने इस मामले से जुड़े एक और आरोपी मौलाना कमर गनी उस्मानी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना पर आरोप है कि उसने किशन की हत्या करने वाले हत्यारों का ब्रेन वाश किया और हत्या के लिए उकसाया।

25 जनवरी को हुई थी किशन की हत्या

25 जनवरी को दो बाइक सवार हमलावरों ने किशन भरवाड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस सिलसिले में गुजरात पुलिस ने शब्बीर (25) और इम्तियाज (27) को गिरफ्तार किया। इसके अलावा मौलवी अय्यूब को भी अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। मौलवी अय्यूब पर शब्बीर और इम्तियाज को हथियार मुहैया कराने का आरोप है और उसका संबंध मौलाना कमर गनी से भी है।

रीक्रिएट किया गया क्राइम सीन

किशन के दोनों हत्यारों को शनिवार को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले मौके पर ले जाया गया था। जहां से पुलिस ने एक तमंचा और बाइक बरामद की है। इसी बीच, गुजरात एटीएस ने रविवार को इस मामले में मौलाना कमर गनी उस्मानी को दिल्ली से हिरासत में लिया। उस्मानी पर किशन के हत्यारे शब्बीर को उकसाने का आरोप लगा है। शब्बीर ने मौलाना कमर गनी उस्मानी से उनका भाषण सुनने के बाद संपर्क किया था। बता दें कि कमर गनी उस्मानी TFI (तहरीक फ़रोग़-ए-इस्लाम) से जुड़ा हैं। उसे पिछले साल त्रिपुरा दंगों के सिलसिले में भी गिरफ्तार किया गया था।

क्या है मामला?

6 जनवरी को किशन भारवाड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं, 25 जनवरी को दो बाइक सवार शब्बीर और इम्तियाज ने कथित तौर पर किशन को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।

जांच के दौरान गुजरात एटीएस ने पाया कि आरोपी की मुंबई में कमर गनी से मुलाकात हुई थी। बैठक में कमर गनी ने आरोपियों से कहा था कि अगर कोई उनके धर्म के खिलाफ बोलता है तो उस व्यक्ति को खत्म कर देना चाहिए। यही कारण है कि जांचकर्ताओं का मानना है कि कमर गनी के निर्देश पर दोनों आरोपियों ने किशन भरवाड़ की हत्या की थी।

गुजरात एटीएस को सौंपा गया मामला

गुजरात सरकार ने 29 जनवरी को किशन भरवाड़ की हत्या की जांच आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को सौंप दी है। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर एटीएस की टीम ने इस मामले में कमर गनी को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस के अनुसार, पिछले साल मौलाना अय्यूब और शब्बीर ईशनिंदा को लेकर साजन ओदेद्रा को मारने के इरादे से पोरबंदर गए थे। लेकिन, साजन वहां मौजूद नहीं होने से वे अपने प्लान में सफल नहीं हो सके।

Next Story

विविध