Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Madhya Pradesh News : BJP सांसद गुमान सिंह डामोर 600 करोड़ के घोटाले में आरोपित, सवाल पूछने पर पत्रकारों के माइक झटककर भागे, वीडियो वायरल

Janjwar Desk
29 Dec 2021 10:26 AM GMT
Madhya Pradesh News : BJP सांसद गुमान सिंह डामोर 600 करोड़ के घोटाले में आरोपित, सवाल पूछने पर पत्रकारों के माइक झटककर भागे, वीडियो वायरल
x

गुमान सिंह डामोर पत्रकारों के माइक झटककर भागे

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर वायरल हो रहे वीडियो में पत्रकारों के सवालों पर चुप्पी साधते हुए नजर आ रहे है...

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर वायरल हो रहे वीडियो में पत्रकारों के सवालों पर चुप्पी साधते हुए नजर आ रहे है। भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर के पास उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का कोई जवाब नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, जब मीडिया ने उनपर लगे 600 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में सवाल किए तो वे बचते-बचाते भाग निकले।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर 600 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपित है और कथित तौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुमान सिंह डामोर को मंगलवार दिसंबर को भोपाल में पार्टी के मुख्यालय में बुलाया था। इमारत से बाहर ही मीडियाकर्मियों ने भाजपा सांसद को घेर लिया। घोटाले के आरोपों पर उनसे कई सवाल किया गया। मगर गुमान सिंह डामोर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया। वीडियो में इस दौरान मीडियाकर्मी उनके पीछे-पीछे दौड़ते नजर आ रहे है|

रिपोर्टस के सवालों पर भागे बीजेपी सांसद

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक रिपोर्टर ने गुमान सिंह डामोर से पूछा कि 'सर आपको हमारे सवालों का जवाब देना है।' एक अन्य रिपोर्टर ने पूछा कि सर आपने 600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। आप हमें क्यों धक्का दे रहे हैं|' उसी के बाद एक अन्य रिपोर्टर ने पूछा था कि 'आपने यह घोटाला किया है।'

डामोर ने रिपोर्टर्स के जवाब देने हुए गुमान सिंह डामोर ने कहा कि 'यह गलत है। जिसके बाद एक रिपोर्टर ने जवाब दिया कि 'लेकिन कोर्ट ने यह कहा है। क्या आप नैतिक आधार पर कोई फैसला लेंगे' एक अन्य रिपोर्टर ने पूछा कि ;क्या आप नैतिक आधार पर इस्तीफा देंगे।'

बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने घोटाले के आरोपों पर पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया और वह रिपोर्टर्स के सवालों से भागते दिखे| इस दौरान मीडियाकर्मी बीजेपी सांसद के पीछे-पीछे दौड़ते रहे लेकिन डामोर मौके से भागते दिखाई दिए|

अधिकारीयों के खिलाफ नोटिस जारी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जब धर्मेंद्र शुक्ला नाम के एक पत्रकार ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई और घोटाले के संबंध में सबूत पेश किए, तब इस घोटाले के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत ने बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर और कई अन्य सरकारी अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना के कार्यकारी अभियंता के रूप में तैनात रहते हुए है| मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुमान सिंह डामोर ने अन्य आरोपियों के साथ कथित तौर पर फ्लोरोसिस नियंत्रण और पाइप आपूर्ति सामग्री खरीदने वालों के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक के बिलों को मंजूरी दे दी थी। बता दें कि गुमान सिंह डामोर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।

Next Story

विविध