Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Madhya Pradesh News : 10वीं के छात्र ने एग्जाम से पहले किया सुसाइड, परिजन बोले ऑनलाइन पेपर होता तो गणित में कमजोर बच्चा नहीं होता डिप्रेशन का शिकार

Janjwar Desk
22 Feb 2022 4:06 PM IST
Madhya Pradesh News : 10वीं के छात्र ने एग्जाम से पहले किया सुसाइड, परिजन बोले ऑनलाइन पेपर होता तो गणित में कमजोर बच्चा नहीं होता डिप्रेशन का शिकार
x

10वीं के छात्र ने एग्जाम से पहले किया सुसाइड

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के छतरपुर में दसवीं के कोतवाली थाने में हनुमान टौरिया के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र सुमित ताम्रकार का मंगलवार को गणित का पेपर था लेकिन गणित के पेपर की ठीक तैयारी ना होने के चलते वह टेंशन में था और डिप्रेशन में आ गया...

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में इंदौर में बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। कई जगहों से छात्रों के डिप्रेशन की खबरें भी सामने आ रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश के छतरपुर में दसवीं के एक छात्र ने मैथ के पेपर से पहले सुसाइड कर लिया है। कोतवाली थाने में हनुमान टौरिया के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र सुमित ताम्रकार का आज मंगलवार को गणित का पेपर था लेकिन गणित के पेपर की ठीक तैयारी ना होने के चलते वह टेंशन में था और डिप्रेशन में आ गया। फेल होने के डर से उसने फांसी लगा ली।

डिप्रेशन के कारण किया सुसाइड

बता दें कि सुमित हनुमान टौरिया के शिव कॉलोनी का निवासी था। छात्र सुमित उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा दसवीं कक्षा में पढ़ता था। बीते सोमवार की रात भर वह टेंशन में था और सोने चला गया। जब परिजन सुबह उठे तो बेटे सुमित को फंदे से लटका हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि एग्जाम का टेंशन के कारण बेटे ने सुसाइड किया है।

परिजनों में लगाए आरोप

बता दें कि इस मामले में सुमित के परिजनों का कहना है कि 'बच्चों ने पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई की लेकिन परीक्षा ऑफलाइन हो रही है। सुमित की तैयारी भी कम थी। इसी कारण से सुमित पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। मंगलवार को गणित का पेपर था। हमने उसे समझाया कि कोई बात नहीं, टेंशन मत लो, पेपर अच्छा जाएगा।'

अलार्म के बाद भी नहीं उठा सुमित

वहीं परिजनों का कहना है कि 'सोमवार की रात खाना खाने के बाद सुमित पढ़ाई करने लगा था। रात में 11:00 बजे तक हम जाग रहे थे, तब तक तो वह पढ़ रहा था। उसने सुबह 4:30 बजे का अलार्म भी लगा रखा था। अलार्म बजने के बाद भी वह नहीं उठा। उसकी मां उसे देखने कमरे में गई तो वह वहां भी नहीं मिला। जब दूसरे कमरे का दरवाजा खोला तो फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद परिजन घबरा गए। फंदे से उतारा गया लेकिन उसके जान नहीं बच सकी।'

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध