Ansi Kabeer and Anjana Shajan Death: मिस साउथ इंडिया एंसी कबीर और मॉडल अंजना शाजन की मौत, लिखा था- ये जाने का समय है

Ansi Kabeer and Anjana Shajan Death: मिस केरल प्रतियोगिता 2019 (Miss Kerala) और साउथ इंडिया 2021 (Miss South India) की विजेता रहीं एंसी कबीर (24) की सड़क हादसे में मौत हो गई. एंसी कबीर के साथ ही मिस केरल 2019 की रनरअप रहीं अंजना शाजन (25) की भी जान चली गई है. दोनों कार में साथ में ही थीं. एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. एंसी कबीर ने कुछ घंटे पहले Instagram पोस्ट में एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि ये जाने का समय है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिरुवनंतपुरम की निवासी एंसी कबीर (24) और त्रिशूर की निवासी अंजना शाजन (25) की कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने से बचाने की कोशिश में अचानक घूम गई और हादसे का शिकार हो गई. हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे हुआ. कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस ने कहा, ''उनके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है. वह त्रिशूर के माला का निवासी है. हालांकि, घायल हुए अन्य एक व्यक्ति की हालत स्थिर है.''
पुलिस को संदेह है कि केवल चालक ने ही 'सीटबेल्ट' लगाई थी. एंसी कबीर और अंजना शाजन ने 2019 में मिस केरल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. एंसी इस प्रतियोगिता की विजेता थीं और अंजना दूसरे स्थान पर रही थीं.











