Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, नई कीमतें रविवार से लागू, जाने कितना बढ़ेगा आप पर बोझ
Mother Dairy Milk Price Hike: अमूल (Amul Milk) और पराग (Parag Milk) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy Milk) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. बढ़ी हुई कीमत 6 मार्च से प्रभावी मानी जायेगी. मदर डेयरी की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी. अमूल और पराग के दूध पहले ही महंगे हो चुके हैं. मदर डेयरी की ओर से आज एक विज्ञप्ति जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि किसानों के अलावा ईंधन एवं दूध की पैकेजिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले मटेरियल की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से मदर डेयरी को दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है. कंपनी ने कहा है कि 6 मार्च से प्रति लीटर दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ जायेगी.
मदर डेयरी ने कहा है कि सभी तरह के दूध की कीमतें रविवार से बदल जायेंगी. दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को अब तक बल्क वेंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) के 1000 एमएल का पैकेट 44 रुपये में मिल रहा था. यह पैकेट अब 46 रुपये में मिलेगा.
Mother Dairy increases the price of milk by Rs 2. The prices will come into effect from tomorrow (March 6, 2022) pic.twitter.com/tuUy4u1Y6N
— ANI (@ANI) March 5, 2022
टोंड मिल्क का एक लीटर का पैकेट 47 की जगह 49 रुपये में मिलेगा, तो आधा लीटर का पैक 24 रुपये की बजाय 25 रुपये में मिलेगा. एक लीटर के डबल टोंड दूध (लिव लाइट) का मूल्य 41 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है, जबकि आधा लीटर के पैक के लिए अब 22 रुपये का भुगतान करना होगा.
गाय दूध की भी कीमतों में बदलाव किया गया है. एक लीटर गाय का दूध अब तक ग्राहकों को 49 रुपये में मिल जाता था, अब इसकी कीमत 51 रुपये होगी. आधा लीटर के पैक का मूल्य 25 रुपये से बढ़कर 26 रुपये हो गया है. 500 एमएल के पैक में मिलने वाला सुपर टी मिल्क 26 रुपये में मिल रहा था. इसकी कीमत अब 27 रुपये हो गयी है.