Mumbai News : तेज रफ्तार से आती ट्रेन को देख पटरी पर लेटा युवक, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने बचाई जान
Mumbai News : मुंबई के शिवड़ी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चौका देने वाली घटना कैद हुई है। एक ऐसी घटना जो सबको थोड़ी देर के लिए अपनी सांस रोककर वीडियो देखते रहने के लिए मजबूर कर देगी। बता दें कि यह वीडियो रेल मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार से आ रही लोकल ट्रेन के सामने एक शख्स अपनी जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है लेकिन लोकल ट्रेन के मोटरमैन ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ के कारण उस शख्स की मौत होने से केवल कुछ मीटर पहले ही ट्रेन रोककर उसकी जान बचा ली। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है| इस वीडियो को जो भी लोग देख रहे हैं, वो लोग मोटरमैन के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही रेलवे की ओर से भी मोटरमैन को सम्मानित करने की बात कही जा रही है।
वीडियो हो रहा वायरल
रेल मंत्रालय की तरफ से जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वह वीडियो पूरी तरह वायरल हो चुका है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने इसे शनिवार सुबह 11:45 बजे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो की शुरुआत में रेल ट्रैक पर एक व्यक्ति लापरवाही से चलता दिखाई दे रहा है। इस दौरान जैसे ही लोकल ट्रेन तेज रफ्तार से उसके करीब आती है, वह व्यक्ति अचानक पटरी ऊपर लेट जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लेटते समय उस शख्स ने अपनी गर्दन को पटरी के ऊपर रखा और बाकी हिस्सा दो पटरियों के बीच कर लिया। जैसे ही ट्रेन तेज रफ्तार से उसके करीब आ रही थी, तब लोको पायलट ने उस आदमी को पटरी पर लेटे हुए देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिससे ट्रेन तुरंत पटरी पर रुक गई और जानलेवा हादसा घटित होने से बच गया। इस वीडियो में युवक को ट्रैक पर लेटते हुए देख 3 आरपीएफ कर्मी दौड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।
मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य : मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 2, 2022
आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। pic.twitter.com/OcgE6masLl
रेल मंत्रालय ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो
बता दें कि रेल मंत्रालय ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। रेल मंत्रालय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य: मुंबई के सेवड़ी स्टेशन पर मोटर मैंने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेट रहा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई। आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।'
900 लोगों ने किया वीडियो रि-ट्वीट
बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही 6000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है जबकि करीब 900 लोगों ने इसे रि-ट्वीट किया है।
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि 'यह वाकई भयानक होने से बच गया। इमरजेंसी ब्रेक भी गाड़ी को एकदम से नहीं थामतें| उसके लिए भी डिस्टेंस मायने रखता है। धन्य हैं मोटर मैन महोदय जिन्होंने सूझबूझ का परिचय बिल्कुल सही समय पर दिया।'