Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Munawwar Farooqui Show : BJP विधायक की खुली धमकी, हैदराबाद में फारूकी का शो हुआ तो मंच को लगा देंगे आग, करेंगे उसकी पिटाई

Janjwar Desk
12 Aug 2022 10:04 AM IST
Munawwar Farooqui Show : BJP विधायक की खुली धमकी, हैदराबाद में फारूकी का शो हुआ तो मंच को लगा देंगे आग, करेंगे उसकी पिटाई
x
Munawwar Farooqui Show : बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ( BJP MLA T Raja Singh ) ने चेतावनी दी है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ( Munawwar Farooqui ) ने शो को आगे बढ़ाया तो वह उनकी पिटाई करेंगे और कार्यक्रम स्थल को जला देंगे।

Munawwar Farooqui Show : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ( Stand up Comedian Munawwar Farooqui ) का प्रस्तावित शो एक बार विवादों में आ गया है। भाजपा विधायक और कट्टर हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह ( BJP MLA T Raja singh ) ने प्रदेश सरकार को कार्यक्रम को रोकने की नेक सलाह दी है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर फारूकी ( Munawwar Farooqui ) का कार्यक्रम हुआ तो हम उसकी पिटाई करेंगे। इतना ही नहीं, कार्यक्रम स्थल को आग के हवाले कर देंगे। भाजपा नेता और कट्टर हिंदूवादी विधायक का कॉमेडियन को धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक ने आरोप लगाया कि फारूकी ने हिंदू-देवी देवताओं पर मजाक बनाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

जनवरी में भी नहीं हो पाया था फारूकी का शो

दरअसल, मुनव्वर फारूकी ( Munawwar Farooqui ) ने 20 अगस्त को हैदराबाद में अपने शो डोंगरी टू नोव्हेयर करने की घोषणा की है। उनकी घोषणा के एक दिन बाद ही भाजपा विधायक T Raja singh ने यह चेतावनी दी है। फारूकी ने इससे पहले जनवरी में हैदराबाद में शो करने की योजना बनाई थी लेकिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण शो को रद्द करना पड़ा था। जनवरी में भी भाजपा नेताओं ने इसी तरह की धमकी दी थीं

अगर कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी केटीआर और पुलिस की

गोशामहल के भाजपा विधायक T Raja singh ने कहा कि मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूं। तेलंगाना में कानून.व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। इसकी जानकारी सभी को है। मैं, केटीआर ( KTR ) से कह रहा हूं, अगर आप नहीं चाहते कि माहौल और खराब हो तो हैदराबाद में कॉमेडियन ( Munawwar Farooqui ) को अनुमति न दें। भाजपा नेता T Raja singh ने खुली धमकी देते हुए कहा कि ये फारूकी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तो जहां भी उसका कार्यक्रम होगा, हम वहां पहुंचेंगे और उन्हें पीटा जाएगा। जो कोई भी उन्हें जगह देगा, हम उसे जला देंगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ हुआ तो केटीआर, उनकी सरकार और पुलिस अधिकारी जिम्मेदार होंगे।।

फारूकी ने ट्विट कर हैदराबाद में शो करने की जताई थी इच्छा

Munawwar Farooqui Show : मुनव्वर फारूकी ( Munawwar Farooqui ) ने 22 दिसंबर 2021 को अपने हैदराबाद शो की घोषणा की थी, जिसके कुछ दिनों बाद मंत्री केटीआर ने उन्हें एक खुला निमंत्रण दिया था। स्टैंड-अप कॉमेडियन ने पहले ट्वीट किया था कि उन्हें शहर में प्रदर्शन करने के लिए हैदराबाद से कई कॉल और मेल आ रहे थे।

Next Story