सुशांत केस : मनी लांड्रिंग और ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती से NCB आज करेगी पूछताछ, घर पर पहुंची टीम
जनज्वार। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रविवार (6 September 2020) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। एनसीबी की एक टीम आज सुबह रिया चक्रवर्ती के मुंबई स्थित घर पहुंची है और उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए सम्मन दिया। एनसीबी इस मामले की ड्रग एंगल से जांच कर रही है।
#SushantSingRajputDeathCase: A team of Narcotics Control Bureau (NCB) arrives at the residence of actor #RheaChakraborty in Mumbai. Police also present at the spot. pic.twitter.com/qGTJlTfSrj
— ANI (@ANI) September 6, 2020
रिया चक्रवर्ती दिन के साढे दस बजे पूछताछ में शामिल हो सकती हैं। इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा से शुक्रवार को पूछताछ की थी और फिर उसी रात गिरफ्तार कर लिया था। जबकि शनिवार को कोर्ट में उन्हें पेश कर रिमांड पर लिया गया।
The team has come to serve the summon. It depends upon her, as she (#RheaChakraborty) has to join investigation. She can come on her own or she can come with the team: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/KZMXrCb90Z
— ANI (@ANI) September 6, 2020
14 जून 2020 को मुंबई में अपने घर पर मृत मिले सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच तीन एजेंसियां सीबीआइ, इडी व एनसीबी कर रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय मनी लाउंड्रिंग एंगल से जबकि एनसीबी ड्रग एंगल से मामले की जांच कर रहा है।
Mumbai: NCB team & Police leave from residence of #RheaChakraborty. Joint Director of NCB, Sameer Wankhede says, "Summon has been given to Rhea. She was at her home."
— ANI (@ANI) September 6, 2020
NCB issued summon to Rhea asking her to join the investigation, and come either on her own or with the team. pic.twitter.com/895GlLV0LB
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने उनके 15 करोड़ रुपये का हेरफेर करने व मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप लगाया है, जबकि उन पर सुशांत को ड्रग देने व ड्रग पैडलर से संपर्क होने का भी आरोप लगा है।