New Army Chief : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए सेना प्रमुख, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे, जानिए उनके बारे में
New Army Chief : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए सेना प्रमुख, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे, जानिए उनके बारे में
New Army Chief : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया सेना प्रमुख (New Army Chief Manoj Pandey) नियुक्त किया गया है। मनोज पांडे मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) की जगह लेंगे। नरवणे तीस अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र हैं। उन्हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन मिला था। अपने विशिष्ट करियर में उन्होंने सभी प्रकार के इलाकों में पारंपरिक और साथ ही आतंकवाद विरोधी अभियानों में कई प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ संबंधी दायित्वों का निर्वहन किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी (LOC) के साथ संवेदनशील पल्लववाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान 117 इंजीनियर रेजीमेंट की कमान संभाली थी। वह पश्चिमी सेक्टर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड और पश्चिमी लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाके में एख पहाड़ी डिवीजन और पूर्वोत्तर में एक कोर की कमान संभाल चुके हैं।
39 साल की अपनी सेवा में नए सेना प्रमुख पांडे संयुक्त राष्ट्र के कई मिशनों में भी योगदान दे चुके हैं। वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ भी रहे।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे कई कमान और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं। इसमें वेस्टर्न थिएटर की इंजीनियर ब्रिगेड की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शामिल है, यह ब्रिगेड स्ट्राइक कोर का हिस्सा है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की एलओसी की इन्फेंट्री ब्रिगेड, वेस्टर्न लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाके में माउंटेन डिविजन और एलएसी पर तैनात कमांड ऑफ कॉर्प्स और वेस्टर्न कमान में उग्रवाद रोधी बल में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दे चुके हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने ब्रिटेन के कैंबरले के स्टॉफ कॉलेज से ग्रेजुएशन के अलावा हायर कमांड और नेशनल डिफेंस कॉलेज कॉर्सेस भी पूरे किए हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल जैसे बड़े सैन्य सम्मान दिए जा चुके हैं।