Osama Bin Laden News : बिजली विभाग के अफसर ने दफ्तर में लादेन की फोटो लगाकर लिखा "श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन", अब प्रशासन कर रहा ये कार्रवाई
Osama Bin Laden News : बिजली विभाग के अफसर ने दफ्तर में लादेन की फोटो लगाकर लिखा "श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन", अब प्रशासन कर रहा ये कार्रवाई
Osama Bin Laden News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। खबरों के अनुसार यहां बिजली विभाग के एक अभियंता SDO रवींद्र प्रकाश ने ने अपने दफ्तर में महापुरुषों की तस्वीर की जगह आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगायी है।
उन्होंने बकायदा फोटो के नीचे लिख रखा है, 'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। ओसामा की फोटो के बगल में खुद SDO और उनके 2 अन्य कर्मचारियों की तस्वीर लगायी गयी है और सबसे हैरानी वाली बात यह है कि SDO को अपनी करनी का कोई पछतावा नहीं है। इस बारे में पूछने पर उनका कहा है कि उनका कहना है, 'कोई व्यक्ति किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है। इसमें कुछ भी गलत नही है।
आपको बता दें कि रविंद्र प्रकाश गौतम नवाबगंज के विद्युत वितरण निगम कार्यालय में तैनात हैं। वहीं, दूसरी ओर यह खबर सामने आने के बाद बुधवार 01 जून की देर शाम को दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया हैं
गौरतलब है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब भारतीय किसान यूनियन का एक कार्यकर्ता अपने किसी काम से विद्युत कार्यालय गया था। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया है कि यूनियन का एक कार्यकर्ता किसी काम से विद्युत निगम कार्यालय गया था।
उसी ने संबंधित अधिकारी के दफ्तर में ओसामा की फोटो देखकर मामले की जानकारी दी। इसका वीडियो जैसे ही उनके पास आया, उन्होंने DM संजय कुमार सिंह और SP अशोक कुमार मीणा को इस बारे में सूचित किया। दोनों अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। उनकी ओर से बताया गया है कि फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद फोटो हटा ली गई है।
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बोले- एसडीओ का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है
वहीं सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसके श्रीवास्तव ने बताया है SDO का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। हमने और मुख्य अभियंता कानपुर राकेश वर्मा ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया है। इससे पहले SDO रवींद्र प्रकाश गौतम, MD समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ पत्र लिख चुके हैं, जिसकी भाषा देखकर MD ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
इस मामले में जब SP अशोक कुमार मीणा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है। बिजली विभाग की तरफ से उक्त अफसर के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है।