Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Parliament Winter Session: केंद्र ने शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई, संसद में इन मुद्दों पर होगा घमासान

Janjwar Desk
6 Dec 2022 6:36 PM IST
Parliament Winter Session: केंद्र ने शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई, संसद में इन मुद्दों पर होगा घमासान
x

Parliament Winter Session: केंद्र ने शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई, संसद में इन मुद्दों पर होगा घमासान

Parliament Winter Session: केंद्र सरकार की ओर से संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई। रक्षा मंत्री और लोकसभा के उपनेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विपक्ष ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

Parliament Winter Session: केंद्र सरकार की ओर से संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई। रक्षा मंत्री और लोकसभा के उपनेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विपक्ष ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। केंद्र सरकार ने जहां संसद के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने का भरोसा दिया तो वहीं विपक्ष के तेवर दर्शा रहे हैं कि संसद के भीतर घमासान होना तय है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस और टीएमसी ने सर्वदलीय बैठक में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। इनके समेत अन्य विपक्षी दल भी चाहते हैं कि बेरोगारी के मुद्दे पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। साथ ही, कांग्रेस ने ईसीआई और ईडब्ल्यूएस कोटा की जल्दबाजी में नियुक्ति का मुद्दा उठाया। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाकर इस पर चर्चा करने की बात कही। विपक्ष ने कहा कि देश से हर जुड़े मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने जिन मुद्दों को उठाया है, उस पर चर्चा के लिए समय भी अधिक होना चाहिए।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 24-25 विषयों पर चर्चा कराना चाहती है, जिसके लिए समय नहीं है क्योंकि यह सत्र 17 दिन का है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को अवगत कराया है कि हिंदू, मुस्लिम त्योहारों की तरह ईसाई लोगों का भी त्योहार होता है। सरकार को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। उनकी जनसंख्या कम है, लेकिन यह बात हमें सोचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सत्र को छोटा या बंद कर त्योहार मनाने के लिए नहीं कह रहे, लेकिन सरकार को इस बारे में सोचने के लिए कह रहे हैं।

उधर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से कई सुझाव आए हैं। स्पीकर और चेयरमैन की अनुमति के बाद इन मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि आज की सर्वदलीय बैठक में 47 पार्टियों में से 31 पार्टियों ने हिस्सा लिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध