Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Patra Chawl Land Scam : संजय राउत को पात्रा चॉल स्कैम मामले में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 8 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेजा

Janjwar Desk
4 Aug 2022 9:17 AM GMT
Patra Chawl Land Scam : संजय राउत को पात्रा चॉल स्कैम मामले में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 8 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेजा
x

Patra Chawl Land Scam : संजय राउत को पात्रा चॉल स्कैम मामले में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 8 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेजा

Patra Chawl Land Scam : शिवसेना सांसद संजय राउत को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया, सुनवाई के दौरान ईडी ने संजय राउत की रिमांड बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उनकी रिमांड 8 अगस्त तक बढ़ा दी है...

Patra Chawl Land Scam : शिवसेना सांसद संजय राउत को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान ईडी ने संजय राउत की रिमांड बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उनकी रिमांड 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। केस की सुनवाई करते हुए जज ने संजय राउत से पूछा कि आपको कोई दिक्कत है। इस पर सांसद ने कहा कि जहां उन्हें कस्टडी में रखा गया था, वहां वेंटिलेशन नहीं है।

ईडी ने लगाया संजय राउत पर झूठ बोलने का आरोप

इस पर ईडी से जज ने पूछा कि इसके लिए आप क्या कर रहे हो, इस पर ईडी ने कोर्ट में माफी मांगी और कहा कि हमने उनको एसी में रखा है। संजय राउत झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने पंखे की मांग की है। ऐसे में हम वेंटिलेशन वाला रूम उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।

संजय राउत और परिवार के अकाउंट में मिले 1 करोड़ 6 लाख रूपए

ईडी ने कोर्ट में कहा कि इनके (संजय राउत) और इनके परिवार के अकाउंट में 1 करोड़ 6 लाख रुपए कैसे आए और विदेश दौरे पर कितना खर्च किया, हम उसकी जांच कर रहे हैं। ईडी को रेड में कुछ कागजात मिले हैं, जिससे पता चलता है कि संजय राउत को हर महीने प्रवीन राउत द्वारा एक निश्चित रकम दी जाती थी।

31 अगस्त को ईडी ने संजय राउत को किया था गिरफ्तार

आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में संजय राउत को रविवार मध्य रात्रि को गिरफ्तार किया था। ईडी ने संजय राउत को सोमवार को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) अदालत के न्यायधीश एम. जी. देशपांडे के समक्ष पेश किया था और उनकी 8 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने शिवसेना नेता संजय राउत को 4 अगस्त तक हिरासत में भेजा था लेकिन अब उनकी रिमांड बढ़ाकर 8 अगस्त कर दी गई है।

Next Story

विविध