Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

PM Modi का ट्विटर अकाउंट भी सेफ नहीं, हैकर्स ने बिटकॉइन को लीगल मंजूरी वाली पोस्ट की शेयर, फेक ट्विट पर न दें ध्यान - PMO

Janjwar Desk
12 Dec 2021 8:29 AM IST
PM Modi का ट्विटर अकाउंट भी सेफ नहीं, हैकर्स ने बिटकॉइन को लीगल मंजूरी वाली पोस्ट की शेयर, फेक ट्विट पर न दें ध्यान - PMO
x
हाल ही में प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिटकॉइन को युवाओं के लिए खतरा बताया था। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत की आईटी प्रतिभा ने वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद की।

नई दिल्ली। गुड गवर्नेंस का बढ़ चढ़कर दावा करने वाले पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) का ट्विटर अकाउंट भी अब सेफ नहीं रहा। हैकर्स ने पीएम के अकाउंट ( PM modi twitter account ) को पहले हैक ( Hack ) किया और बीती रात 2 बजे उनके ट्विटर हैंडल से बिटकॉइन ( bitcoin ) को मंजूरी देने वाली पोस्ट शेयर कर दी। कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट से फेक पोस्ट को हटा दिया गया और अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया, लेकिन तब तक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था।

फेक ट्विट पर न दें ध्यान - PMO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से स्पैम ट्वीट किए जाने पर तड़के सुबह ही पीएमओ ( PMO ) ने स्पष्टीकरण जारी किया। पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी। इस मुद्दे को ट्विटर के पास उठाया गया और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया। थोड़े समय के लिए अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई। इस दौरान किसी भी तरह के शेयर किए गए ट्वीट को नजरअंदाज करें।

Fake ट्विट में लिखा था इंडिया ने बिटकॉइन को मंजूरी दी




ताज्जुब की बात यह है कि 2 बजकर 14 मिनट पर दोबारा एक और ट्वीट किया गया जो पहले वाले की ही तरह था। इस बारे में तड़के सुबह पीएमओ ने ट्वीट कर अकाउंट के सुरक्षित होने की जानकारी दी है। दरअसल रविवार की सुबह 2 बजकर 11 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी के निजी ट्विटर हैंडल @narendramodi से एक ट्वीट किया गया। ट्विट में पीएम मोदी के हवाले से लिखा था कि भारत ने अब आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को मंजूरी दे दी है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर 500 बिटकॉइन ख़रीदे हैं और इसे देश के सभी नागरिकों में बांटा जाएगा। जल्दी करें। ट्वीट में एक स्पैम लिंक भी लगाया गया था।

हालांकि, फेक ट्वीट को कुछ ही देर में पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से हटा दिया गया लेकिन तब तक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। इसके बाद 2 बजकर 14 मिनट पर दोबारा एक और ट्वीट किया गया जो पहले वाले की ही तरह था। इस ट्वीट को भी प्रधानमंत्री मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया गया।

पीएम ने बिटकॉइन को बताया था युवाओं के लिए खतरा

हाल ही में प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिटकॉइन को युवाओं के लिए खतरा बताया था। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत की आईटी प्रतिभा ने वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद की। इसने हमारे दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और सेवाओं के विकास में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने क्रिप्टो या बिटकॉइन को लेकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी लोकतांत्रिक राष्ट्र इस पर एक साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न जाए। यह हमारे युवाओं को बर्बाद कर सकता है।

ट्विटर India ने पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट (PM Modi twitter account) हैक होने को लेकर बयान जारी किया है। ट्विटर का बयान पीएमओ के ट्विट के कुछ घंटों बाद आया है। ट्विटर ने कहा है कि जैसे ही हमें पीएम मोदी के अकाउंट में सेंध लगने की जानकारी मिली हमारी टीम तत्काल एक्टिव हो गई।

Next Story

विविध