Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

CNG PNG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG के दाम बढ़े, जानिए नए रेट

Janjwar Desk
24 March 2022 10:00 AM IST
CNG PNG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG के दाम बढ़े, जानिए नए रेट
x
CNG PNG Price Hike: महंगाई की मार (Inflation Effect) से आम जनता दबी जा रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का दाम बढ़ने के बाद अब CNG और PNG के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

CNG PNG Price Hike: महंगाई की मार (Inflation Effect) से आम जनता दबी जा रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का दाम बढ़ने के बाद अब CNG और PNG के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में गुरुवार से CNG और PNG गैस की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया गया है. CNG की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया गया है. वहीं PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है.

CNG का नए दाम

दिल्ली में CNG की कीमत में 50 पैसे का इजाफा होने के बाद 59.01 रुपये प्रति किलो हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक किलो CNG की कीमत 61.58 रुपये हो गई है. वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में इसकी कीमत 66.26 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में CNG अब 67.36 रुपये प्रति किलो मिलेगी. सबसे ज्यादा कीमत हमीरपुर, कानपुर और फतेहपुर में चुकानी पड़ेगी. नई कीमतों के बाद यहां अब एक किलो CNG की कीमत 70.82 रुपये हो गई है.

PNG के नए दाम

PNG के नए रेट के बाद अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 35.86 रुपये प्रति SCM हो गई है. जबकि करनाल और रेवाड़ी में इसकी कीमत 35.42 रुपये प्रति SCM पहुंच गई है. वहीं गुरुग्राम में 34.81 रुपये प्रति SCM मिलेगी. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 39.37 रुपये प्रति SCM देना पड़ेगा. सबसे ज्यादा कीमत अजमेर, पाली और राजसमंद में चुकानी पड़ेगी. यहां 42.023 रुपये प्रति SCM कीमत पहुंच गई है.

महंगा हुआ था रसोई गैस सिलेंडर

एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले, 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई हैं. एलपीजी की दर में अंतिम बार छह अक्टूबर 2021 को संशोधन किया गया था. एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं. गैर-सब्सिडी वाली रसोई गैस वह है जिसे उपभोक्ता सब्सिडी वाले या बाजार से कम दरों पर 12 सिलेंडरों का अपना कोटा खत्म हो जाने के बाद खरीदते हैं.

Next Story

विविध