Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Pune News: लॉकअप में बन्द चोर ने 'न ताला तोड़ा..न सलाखें काटीं' फिर भी फरार हो गया, DEMO देख सदमें में पुलिस

Janjwar Desk
24 March 2022 2:45 PM IST
Pune News: लॉकअप में बन्द चोर ने न ताला तोड़ा..न सलाखें काटीं फिर भी फरार हो गया, DEMO देख सदमें में पुलिस
x
Pune News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक चोर ने पुलिस की नींद उड़ा दी। इस चोर के कारनामे को देख पुलिस हैरान है कि आखिर कैसे कोई चोर बिना ताला तोड़े और बिना लोहे की सलाखों को काटे लॉकअप से फरार हो सकता है?

Pune News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक चोर ने पुलिस की नींद उड़ा दी। इस चोर के कारनामे को देख पुलिस हैरान है कि आखिर कैसे कोई चोर बिना ताला तोड़े और बिना लोहे की सलाखों को काटे लॉकअप से फरार हो सकता है? इस हंगामाखेज मामले से पुलिस भी सकते में है। जिसमें आरोपी चोर यह ट्रिक अपनाकर पुलिस स्टेशन से भागने में कामयाब हो गया था।

हालांकि पुलिस की टीम ने इस चोर को फिर से दबोच लिया। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ कि आखिर वो कैसे बिना ताला तोड़े लॉकअप से भाग निकला था।

दरअसल बीते दिनों पुणे-नासिक हाईवे के पास एक पुलिस स्टेशन के लॉकअप से एक आरोपी गायब हो गया था। लॉकअप का ताला बंद था। लोहे की सलाखें भी वैसी की वैसी ही थी फिर भी चोर लॉकअप से भागने में कामयाब हो गया। इस बात से पुलिस बहुत हैरान थी। पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि आखिर कैसे चोर बिना ताला तोड़े या सलाखों को काटे बिना भाग गया। गनीमत की बात यह रही कि पुलिस ने भागे हुए चोर को दोबारा पकड़ लिया।

चोर की ट्रिक देख उड़े पुलिस के होश

चोर को पकड़कर दोबारा पुलिस थाने लाने के बाद पुलिस को यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर वो लॉकअप से बाहर निकला कैसे? जिसके बाद जब चोर ने पुलिस को लॉकअप से भागने की ट्रिक बताइ तो ट्रिक सुनकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई।

इस तरह पार की सलाखें

चोर ने जब पुलिस को डेमो करके दिखाया तो पुलिस की आखें फटी की फटी रह गई। पुलिस स्टेशन में मौजूद हर शख्स चौक गया। दरअसल चोर सलाखों के बीच बने गैप से बाहर निकल गया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस चोर ने सारे सिस्टम को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस को अपने लॉकअप को और भी मजबूत करने की जरूरत है। महाराष्ट्र पुलिस इस घटना के बाद बहुत हैरान है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध