Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Qatar Airways Boycott : क्या है दुनिया की नं.1 Qatar Airways को बायकाट करने का मामला? ​ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड?

Janjwar Desk
7 Jun 2022 6:45 PM IST
Qatar Airways Boycott : क्या है दुनिया की नं.1 Qatar Airways को बायकाट करने का मामला? ​ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड?
x

Qatar Airways Boycott : क्या है दुनिया की नं.1 Qatar Airways को बायकाट करने का मामला? ​ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड?

Qatar Airways Boycott : सोशल मीडिया पर ट्विटर एयरवेज का कतर एयरवेज के सीईओ का इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें वे कतर एयरवेज के बॉयकॉट पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को फेक बताया जा रहा है...

Qatar Airways Boycott : धर्म पर विवादित बयान देशों के बीच द्वेष पैदा करने की ताक़त रखता है। हाल ही में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने 27 मई को टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद को लेकर जो विवादित बयान दिया था अब उस पर पूरी दुनिया में चर्चा होनी ​लगी है। इस मामले में कतर समेत कई अरब के देशों ने आपत्ति जतायी है जिसमें जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद और इस्लामिक सिद्धांतों के अपमान की बात की निंदा की है। उनकी ओर से भारत सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गयी हैं। खबरों के मुताबिक कई अरब देशों में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार भी शुरू कर दिया गया हैं।

हालांकि इन सब खबरों के बीच दुनिया की नंबर एक एयरलाइन को बायकाट करने की एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। जहां कतर और दूसरे अरब देशों में भारतीय समानों पर रोक लगाने की मांग की जा रही है वहीं भारत में भी ट्विटर पर #BoycottQatarAirways ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर ट्विटर एयरवेज का कतर एयरवेज के सीईओ का इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें वे कतर एयरवेज के बॉयकॉट पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को फेक बताया जा रहा है।

बता दें कि, Qatar Airways को दुनिया के टॉप एयरलाइन्स में नंबर 1 रैंकिंग भी मिली हुई है। सोशल मीडिया विरोध ज़ाहिर करने का बड़ा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है। Qatar Airways को बायकॉट करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। जिनमें इस बायकॉट की अपील का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। कुछ लोग इस विवाद पर जमकर जोक्स और मीम्स बना रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको ट्रेंड हो रहे कुछ बहुत ही फ़नी ट्विटर रिएक्शंस के बारे में बताएंगे।

Next Story

विविध