Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Remarks On Prophet Muhammad: राहुल गांधी बोले- 'बीजेपी की कट्टरता ने दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया'

Janjwar Desk
6 Jun 2022 10:17 PM IST
Remarks On Prophet Muhammad: राहुल गांधी बोले- बीजेपी की कट्टरता ने दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया
x

Remarks On Prophet Muhammad: राहुल गांधी बोले- 'बीजेपी की कट्टरता ने दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया'

Remarks On Prophet Muhammad: बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी और मुस्लिम देशों से आई प्रतिक्रिया के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है।

Remarks On Prophet Muhammad: बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी और मुस्लिम देशों से आई प्रतिक्रिया के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शर्मनाक कट्टरता ने न केवल हमें अलग-थलग कर दिया, बल्कि हमारा देश विदेशों में कमजोर हुआ है।

पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद बयानबाजी के दौरान राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया और कहा कि आंतरिक विभाजन की वजह से भारत बाहरी रूप से कमजोर हो गया है। भाजपा की शर्मनाक कट्टरता के कारण न केवल हम अलग-थलग पड़े हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।

राहुल गांधी ने कहा कि जब नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की ओर से मुस्लिम देशों ने दिए गए बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी ने रविवार को नूपुर शर्मा को पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणी के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में खाड़ी देशों में भी नाराजगी जताई।

कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर भारत को धार्मिक ध्रुवीकरण के अंधेरे युग में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दो प्रमुख सदस्यों और प्रवक्ताओं का प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन, जाहिर तौर पर बाहरी शक्तियों के खतरों के दबाव में किया गया है। भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों को उजागर करती हैं।

Next Story

विविध