Rajasthan Crime News : कांग्रेस सरपंच को दी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी, FB पर दोस्ती कर महिला ने वसूले 2.5 लाख रुपए
कांग्रेस सरपंच को दी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी
Rajasthan Crime News : राजस्थान के बीकानेर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है| यहां फेसबुक पर अनजान महिला से दोस्ती करना श्रीडूंगरगढ़ के एक कांग्रेस सरपंच को भारी पड़ गया| फेसबुक पर महिला ने पहले सरपंच पर ढाई लाख रुपए की मांग की और पैसे ले लिए| इसके बाद महिला ने कांग्रेस सरपंच को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए देने की डिमांड की। जिसके बाद सरपंच ने परेशान होने के बाद हिम्मत दिखाई और इस मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी। बता दें कि जसरासर पुलिस ने इस मामले में अब महिला को गिरफ्तार कर लिया है|
रेप केस में फंसाने की दी धमकी
बता दें कि पिछले दिनों जसरासर थाने में सरपंच रामस्वरूप ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित जसरासर का सरपंच है। रिपोर्ट्स में सरपंच ने बताया कि 'ऐसे में सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहता है। समाजसेवी के रूप में सोशल पोस्ट अपलोड करता रहता है। इसी दौरान ऋतु चौधरी उर्फ रेंवती नाम की लड़की ने मेरे से जान पहचान बढ़ा ली। फिर बात करने लगी। इस लड़की ने दिसम्बर 2021 से अब तक कई बार रुपए भी लिए। अब तक सवा दो लाख रुपए वापिस लौटाने की कहकर लिए। अब रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही है।'
10 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने 9 मार्च को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पाया गया कि परिवादी से ब्लैकमेल कर 50 लाख रूपए की मांग की गई। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। सरपंच और महिला के बीच 10 लाख रुपए देने की बात तय हुई। सरपंच महिला के बताए अनुसार रुपए लेकर रुपए लेकर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने 25 वर्षीय ऋतु चौधरी निवासी बेनीसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ को 10 लाख रुपए के साथ गुरुवार रात को गिरफ्तार किया। बता दें कि गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे मे पता लगाया जा रहा है।
एफआईआर के बाद दो दिन में आरोपी को पकड़ा
बता दें कि इस मामले को पकड़ने वालों में बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, जसरासर के थानाधिकारी एसआई देवीलाल, देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह सहित करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन थानों की पुलिस ने काफी मेहनत के बाद एफआईआर के महज दो दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस टीम में महिला पुलिस भी इसमें शामिल थी।