राजस्थान के बीकानेर में भूकंप से लगातार दूसरे दिन कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8

राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जनज्वार। राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये लगातार दूसरा दिन है जब यहां भूकंप के झटके आए।
नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके आज सुबह 7.42 बजे आए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.8 मापी गई है। अभी जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
इससे पहले बुधवार सुबह भी बीकानेर जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई।
भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 110 किलोमीटर की गहराई में था। जिला प्रशासन के अनुसार, इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल नहीं बना। भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है।
बीकानेर के साथ ही कल मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। यहां पर रात को करीब 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया था। यह भूकंप पश्चिम गारो हिल्स में महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई थी।
इससे पहले गुजरात के राजकोट में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार तड़के 3:37 बजे भूकंप के झटके से राजकोट के दक्षिणी इलाके में धरती कांपी।










