Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान

Kanhaiya Lal Murder Case : जयपुर कोर्ट परिसर में बिगड़े हालात, नाराज लोगों ने कहा - 'पुलिस इनका एनकाउंटर करो, हम तुम्हारे साथ हैं'

Janjwar Desk
3 July 2022 1:42 PM IST
Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, बजरंग दल के कार्यकर्ता को दी गई सुरक्षा
x

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, बजरंग दल के कार्यकर्ता को दी गई सुरक्षा

Kanhaiya Lal Murder Case : जयपुर एनआईए कोर्ट परिसर में गुस्साई भीड़ और वकीलों ने गौस मोहम्मद और रियाज को अचानक अपनी ओर खींच लिया और जमकर धुनाई की।

Kanhaiya Lal Murder Case : राजस्थान में जयपुर एनआईए कोर्ट परिसर ( Jaipur NIA Court Premises ) में शनिवार को हालात उस समय ​बेकाबू हो गया जब कन्हैया लाल की हत्या ( Kanhaiya Lal Murder case ) से बेहद नाराज लोगों ने हत्यारों (Udaipur Killing Latest Update) रियाज ( Riyaz Attari ) और गौस मोहम्मद ( Ghauss Mohammad ) पर हमला बोल दिया। उदयपुर हत्याकांड ( Udaipur murder case ) से नाराज गुस्साई भीड़ ने जयपुर एनआईए कोर्ट (Jaipur NIA Court) परिसर में पेशी के बाद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के साथ मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं नारेबाजी करते हुए पुलिस से उनका एनकाउंटर ( encounter ) तक करने की मांग की।अदालत परिसर के अंदर कुछ वकीलों ने भी आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की।

अब नहीं बना पाओगे वीडियो

हत्यारोपियों ( Kanhaiya lal murder accused ) की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिस गुस्साई भीड़ को संभाल नहीं पा रही थी। जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने रियाज ( Riyaz Attari ) और गौस ( Ghauss Mohammad ) को पुलिस वैन में लेकर वहां ​जेल के लिए निकले। इस बीच गुस्साई भीड़ कहती रही पुलिस इनका एनकाउंटर करो, हम तुम्हारे साथ हैं। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने हमलावरों से कहा अब नहीं बना पाओगे वीडियो। अब मुंह क्यों लटका रखा है?

लोगों ने मारे लात-घूंसे, फेंकी पानी की बोतलें

यह वाक्या उस समय हुआ जब शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल के हमलावरों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस गाड़ी से वापस ले जा रही थी। तभी कोर्ट परिसर में मौजूद आक्रोशित लोगों और वकीलों ने गौस मोहम्मद और रियाज को अचानक ही अपनी ओर खींच लिया। उन्हें लात-घूंसे मारे, पानी की बोतलें फेंकी। उनके कपड़े फाड़ दिए। आक्रोशित भीड़ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाए। बता दें कि शनिवार को गौस मोहम्मद और रियाज के साथ कन्हैया पर हमले की साजिश में शामिल होने के आरोपी मोहसिन और आसिफ को भी एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था।

हत्यारोपी 12 जुलाई तक NIA रिमांड पर

इससे पहले कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज और गौस मोहम्मद को शनिवार को जब एनआईए कोर्ट में पेश किया गया तो उनके चेहरे ढके हुए थे। पुलिसवाले हत्योरोपियों को उठाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई। दोनों में से एक ने आसमानी रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। दो पुलिसवालों ने उसे अपने कंधों पर उठाया हुआ था। इससे पहले भी पिछली सुनवाई में दोनों को लड़खड़ाते हुए कोर्ट में हाजिर होते हुए देखा गया था। कोर्ट ने उन्हें 12 जुलाई तक के लिए एनआईए की रिमांड में भेज दिया है।

Kanhaiya Lal Murder Case : दरअसल, 28 जून को उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल जेहादियों ने हत्या कर दी थी। कन्हैया लाल की हत्या के सिलसिले में रियाज और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था। मोहसिन और आसिफ को साजिश में शामिल होने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। एनआईए राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सहयोग से इस मामले की जांच कर रही है।

Next Story

विविध