Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान

Rajasthan News: RTI कार्यकर्ता को अगवा कर पीटा, शरीर में घुसाया सरिया, पैरों में ठोकी कीलें

Janjwar Desk
23 Dec 2021 10:02 PM IST
Rajasthan News: RTI कार्यकर्ता को अगवा कर पीटा, शरीर में घुसाया सरिया, पैरों में ठोकी कीलें
x

Rajasthan News: RTI कार्यकर्ता को अगवा कर पीटा, शरीर में घुसाया सरिया, पैरों में ठोकी कीलें

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के चीमाणियों में ग्राम पंचायत में फैले भ्रष्टाचार और शराब माफियाओं के खिलाफ आरटीआई करना एक कार्यकर्ता की जान पड़ बन आई।

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के चीमाणियों में ग्राम पंचायत में फैले भ्रष्टाचार और शराब माफियाओं के खिलाफ आरटीआई करना एक कार्यकर्ता की जान पड़ बन आई। बदमाशों ने पहले कार्यकर्ता का अपहरण किया और फिर ऐसी बर्बरता की जिसे सुनकर और पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे। आरटीआई कार्यकर्ता का नाम अमराराम है। मंगलवार को आठ बदमाश कार में सवार होकर आए और उसे अगवा कर कुंपलिया गांव ले गए। यहां सुनसान जगह पर बदमाशों ने पहले उसके पैर पर सरियों से हमला किया और उसके पैर तोड़ दिए फिर पैरों में लोहे की कीलें ठोक दी।

अगवा कर बदमाशों ने बेरहमी से पीटा

राजस्थान के बाड़मेर जिले में आरटीआई कार्यकर्ता को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। जिसके बाद से पूरी बाड़मेर में इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है। आरोपियों ने कार्यकर्ता के साथ इतनी बर्बरता की जिसे देखकर हर कोई सहम गया। बदमाशों ने RTI कार्यकर्ता के शरीर में सरिया घुसा दिया और पैरों में कीलें ठोक दी। ये पूरा मामला बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के चीमाणियों में ग्राम पंचायत का है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर हुई बर्बरता

शराब माफिया का तांडव और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना आरटीआई कार्यकर्ता को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई। बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता के साथ ऐसी बर्बरता देख हर कोई सहमा हुआ है। घटना बीते मंगलवार की है। 8 बदमाश कार में सवार होकर आए और आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम को अगवा कर कुंपलिया गांव ले गए। यहां सुनसान जगह पर बदमाशों ने पहले उसके पैर पर सरियों से हमला किया और उसके पैर तोड़ दिए फिर पैरों में लोहे की कीलें ठोक दी।

पैर तोड़ने तक सरिये से पीटते रहे बदमाश

हैवानों ने कार्यकर्ता अमराराम को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके पैरों पर तब तक लोहे के सरिये से वार किया जब तक पैर से मांस पूरा नहीं निकल गया। इसके बाद अमराराम को पैसाब भी पिलाया। पुलिस शिकायत में अमराराम ने बताया कि बदमाशों ने कहा कि पूर्व सरपंच, मौजूदा सरपंच,नेमाराम लखारा, शराब ठेकेदार, परेऊ के खिलाफ आरटीआई वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाड़मेर एसपी ने बताया कि पीड़ित ने रटीआई के जरिए पुलिस और अन्य अधिकारी को जानकारी दी, जिसकी वजह से इस तरह की बर्बरता की गई है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं अब आरटीआई कार्यकर्ता के साथ इस तरह की बर्बरता के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध