Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rishabh Pant News: ऋषभ पंत को लगा का चूना, झांसा देकर ठग लिए 1.63 करोड़, ऐसे हुए शिकार?

Janjwar Desk
24 May 2022 9:29 AM IST
Rishabh Pant News: ऋषभ पंत को लगा का चूना, झांसा देकर ठग लिए 1.63 करोड़, ऐसे हुए शिकार?
x
Rishabh Pant News: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज (wicketkeeper-batsman) और नए उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लग्जरी घड़ियां सस्ते में खरीदने के चक्कर में बड़ी ठगी (Cheating) का शिकार हुए हैं.

Rishabh Pant News: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज (wicketkeeper-batsman) और नए उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लग्जरी घड़ियां सस्ते में खरीदने के चक्कर में बड़ी ठगी (Cheating) का शिकार हुए हैं. आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 1.63 करोड़ रुपए का चूना लगा है. बता दें कि उनसे धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हरियाणा का पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह (Former Cricketer Mrinak Singh) है. मृणांक एक बिजनेसमैन से 6 लाख रुपए ठगने के आरोप में पहले ही मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है.

मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत को मृणांक सिंह ने करोड़ों की कीमत वाली महंगी लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों पर दिलाने का लालच दिया था. ऋषभ (Rishabh Pant) उससे फ्रेंक मुलर वैनगार्ड सीरीज की क्रेजी कलर वॉच 36 लाख 25 हजार रुपए और और रिचर्ड मिली वॉच 62 लाख 60 हजार रुपए में खरीदना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने एडवांस पेमेंट भी किया था. इस मामले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ उनके मैनेजर पुनीत सोलंकी ने बताया कि मृणांक ने बाउंस चेक के जरिए उनसे ठगी की है.

ऋषभ पंत की शिकायत के मुताबिक मृणांक सिंह ने उन्हें जनवरी 2021 में सस्ती कीमतों पर महंगी लग्जरी घड़ियां दिलाने की बात कहकर धोखा दिया. शिकायत में कहा गया है कि मृणांक ने पंत को लग्जरी घड़ियों, बैग और ज्वेलरी खरीदने-बेचने का बिजनेस शुरू करने की बात बताई और उन्हें भरोसे में लेने के लिए कई दूसरे ऐसे क्रिकेटर्स के रेफरेंस भी दिए जिन्होंने उससे चीजें खरीदी हैं.

मृणांक ने ऋषभ पंत और उनके मैनेजर को बताया कि वो लग्जरी घड़ियां और अन्य चीजें उन्हें काफी सस्ते दामों पर दिलवा सकता है. घड़ियों के एडवांस पेमेंट के अलावा पंत ने मृणांक को करीबन 66 लाख रुपए की कीमत के लग्जरी सामान और ज्वेलरी भी रिसेल के लिए दिया था.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शिकायत के अनुसार मृणांक सिंह ने उन्हें जनवरी 2021 में सस्ती कीमतों पर महंगी लग्जरी घड़ियां दिलाने की बात कहकर धोखा दिया. शिकायत में कहा गया है कि मृणांक ने पंत को लग्जरी घड़ियों, बैग और ज्वेलरी खरीदने-बेचने का बिजनेस शुरू करने की बात बताई और उन्हें भरोसे में लेने के लिए कई दूसरे ऐसे क्रिकेटर्स के रेफरेंस भी दिए जिन्होंने उससे चीजें खरीदी हैं.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध