Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Shamshan mein lash vivad : जलती चिता पर पानी डालकर शव बाहर निकाला, सरपंच सहित 9 गिरफ्तार

Janjwar Desk
30 July 2022 9:33 AM IST
Shamshan mein lash vivad : जलती चिता पर पानी डालकर शव बाहर निकाला, सरपंच सहित 9 गिरफ्तार
x
Shamshan mein lash vivad : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में श्मशान घाट पर जलती चिता को बुझाना देश में जातीय भेदभाव का जीता जागता उदाहरण है।

Shamshan mein lash vivad : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर एक ऐसा विवाद सामने आया है जो आजादी के 75 साल बाद भी जातीय भेदभाव का जीता जागता उदाहरण है। मूसलाधार बारिश की वजह से एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के श्मशान घाट में मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे नाराज दूसरे समाज के लोग श्मशान घाट पहुंचकर सभी सामाजिक मान मर्यादाओं व परंपराओं को धत्ता बताते हुए जलती चिता पर पानी डालकर बुझा दिया। इसके बाद गुस्साये लोगों ने बाराद्वारा-जैजैपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिणाम यह निकला कि गांव के सरपंच सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच 20 घंटे से ज्यादा समय तक बाराद्वारा-जैजैपुर मार्ग जाम रहा।

बता दें कि बाराद्वार बस्ती निवासी 24 वर्षीय प्रदीप पाटले पुत्र भैयालाल पाटले ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण वहां दिक्कत आ रही थी। इस पर गांव में ही तालाब के पास स्थित दूसरे समाज के एक अन्य श्मशान घाट शव ले गए। वहां पर शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई और चिता को आग दे दी गई।

20 घंटे तक बंद रहा बाराद्वार-जैजैपुर मुख्य मार्ग

इस बात की जानकारी मिलते ही दूसरे समाज के लोग वहां एकत्र हो गए और हंगामा कर दिया। अपने ही गांव के दूसरे समाज के लोगों को गालियां देते हुए जलती चिता से शव को बाहर खींच लिया। आरोप है कि दूसरे समाज के लोगों ने चिता में पानी डाल दिया और शव को लात से मारकर अपमानित किया। इस पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे के चलते करीब 20 घंटे बाराद्वार-जैजैपुर मुख्य मार्ग बंद रहा। जलती चिता को बुझाने से नाराज लोगों ने बाराद्वार-जैजैपुर मार्ग को तब खोला जब घटना के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सरपंच सहित 9 आरोपी गिरफ्तार




मृतक युवक प्रदीप के पिता भैयालाल पाटले की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच जगदीश उरांव सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। लगातार बढ़ रहे हंगामे और तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने टीम बनाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम खत्म कर घर लौटे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की निगरानी में युवक के शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

गांव में पुलिस बल तैनात

Shamshan mein lash vivad : चांपा एसडीओपी पद्मश्री तंवर के मुताबिक श्मशान घाट में चिता जलाने को लेकर विवाद हुआ है। परिजन की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Next Story

विविध