Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sharad Pawar Health Update: राकांपा प्रमुख शरद पवार की सेहत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी में भर्ती

Janjwar Desk
31 Oct 2022 5:11 PM IST
Sharad Pawar Health Update: राकांपा प्रमुख शरद पवार की सेहत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी में भर्ती
x

Sharad Pawar Health Update: राकांपा प्रमुख शरद पवार की सेहत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी में भर्ती

Sharad Pawar Health Update: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें राजधानी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sharad Pawar Health Update: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें राजधानी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि उन्हें इस सप्ताह ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वह आगामी नवंबर में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे. कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा में भी शामिल होने वाले हैं.

राकंपा ने जानकारी दी है कि तबियत खराब होने के चलते पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पार्टी ने बताया है कि उन्हें 2 नवंबर तक डिस्चार्ज किया जा सकता है. साथ ही वरिष्ठ नेता शिर्डी में 4-5 नवंबर को होने वाले कैंप में शामिल होंगे. खास बात है कि 81 वर्षीय लगातार राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो यात्रा 8 अवंबर को महाराष्ट्र में एंट्री करेगी.


खबर है कि पदयात्री नांदेड़ के जरिए राज्य में यात्रा का आगाज करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि पवार ने यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. पटोले ने बताया था कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि, उनकी ओर से अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया गया है. कांग्रेस प्रदेश प्रमुख ने बताया था कि राहुल यात्रा के हिस्से के रूप में नांदेड़ और शेगांव में रैलियां संबोधित करेंगे.

Next Story

विविध