Shot Body Spray Ad Controversy : बलात्कार की मानसिकता को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन पर सरकार ने लगाई रोक, Twitter व YouTube से हटाने के निर्देश

Shot Body Spray Ad Controversy : बलात्कार की मानसिकता को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन पर सरकार ने लगाई रोक
Shot Body Spray Ad Controversy : शॉट बॉडी स्प्रे के विवादस्पद विज्ञापन (Shot Body Spray Ad Controversy) का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। लेयर शॉट के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के जवाब में अब भारत सरकार ने ट्विटर (Twitter) और यूट्यूब (You Tube) को 'रेप जोक्स' और विवादस्पद बॉडी स्प्रे विज्ञापन को तुरंत हटाने के निर्देश दिए है।
सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया ट्वीट
बता दें कि सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह संज्ञान में आया है कि बॉडी स्प्रे का एक अनुचित और अपमानजनक विज्ञापन (Shot Body Spray Ad Controversy) सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बता दें कि सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विवादित विज्ञापन (Shot Body Spray Ad Controversy) को तुरंत हटाने के लिए कहा है।
It has come to notice of @MIB_India that an inappropriate and derogatory advertisement of a deodorant is circulating on social media. Ministry has asked Twitter and YouTube to immediately pull down all instances of this advertisement.
— PIB India (@PIB_India) June 4, 2022
1/2 pic.twitter.com/IWuqyhJEmw
महिला आयोग ने जारी किया था नोटिस
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ( DWC ) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ( Swati Maliwal ) ने शनिवार को एक ट्वीट कर गैंगरेप ( Gang Rape ) की मानसिकता को बढ़ावा देने के खिलाफ सख्त नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था कि कुछ कंपनियां इस तरह के परफ्यूम एड बना रहे हैं जो गैंगरेप मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं? कुछ बॉडी स्प्रे कंपनियां घटियापन की हद से नीचे जाकर क्रिएटिविटी की आड़ में उसे बेच रहे हैं। ऐसे वाहियात ऐड TV पे चलने से पहले कोई चेक नहीं होता? मैं पुलिस और I&B मंत्रालय को लिख अपनी शिकायत भेज रही हूं। संबंधित एजेंसिया FIR दर्ज कर एड को तुरंत बंद करे। स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विट के साथ शॉट एड का वीडियो क्लिप भी अटैच किया है।
परफ्यूम का एड बना रहे हैं या गैंगरेप मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं? किस स्तर के घटियापन को क्रिएटिविटी की आड़ में छुपाकर बेच रहे है। ऐसे वाहयात ऐड TV पे चलने से पहले कोई चेक नहीं होता? मैं पुलिस और I&B मंत्रालय को लिख रही हूँ इनपे FIR करने के लिए एवं ऐड को तुरंत बंद करने के लिए। pic.twitter.com/9ZfPMROo55
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 4, 2022
विज्ञापन एएससीआई कोड का गंभीर उल्लंघन
इसके पहले भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने कहा था कि ये विज्ञापन उनके कोड के 'गंभीर उल्लंघन' और सार्वजनिक हित के खिलाफ है। कई यूजर्स द्वारा ट्विटर पर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) को टैग करने के बाद स्व - नियमन संगठन ने लिखा है कि 'हमें टैक करने के लिए धन्यवाद। विज्ञापन एएससीआई कोड का गंभीर उल्लंघन है और सार्वजनिक हित के खिलाफ है। हमने तत्काल कार्रवाई की है और विज्ञापनदाता को विज्ञापन को निलंबित करने के लिए सूचित किया है और इस मामले की जांच लंबित है।'
@ascionline Please take this off air! https://t.co/82NFPVl56T
— Vimal Parthasarathy (@vpart) June 3, 2022
क्या है वो विवाद विज्ञापन
लेयर के दो एड पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा है, इसलिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कंपनी की जमकर लताड़ लगाई है।
Casual gangrape jokes in an ad @ascionline . How do ads like these even get made in the first place ? https://t.co/83PIwHgmN1
— Aparnna Hajirnis (@FuschiaScribe) June 3, 2022
लेयर का रेप कल्चर को बढ़ावा देता विज्ञापन
दरअसल, लेयर शॉट बॉडी स्प्रे का एक विज्ञापन टीवी चैनलों पर प्रसारित होता है। यह विज्ञापन पहली नजर में कामुकता को बढ़ावा देता है। विज्ञापन में चार लड़के एक मॉल में एक लड़की की तरफ इशारा करते हुए एक-दूसरे से कहते हैं, हम चार, ये सिर्फ एक, तो शॉट कौन लेगा? इतने में एक लड़का झटसे से आगे बढ़ता है और मॉल में करीने से सजाकर रखो गये शॉट बॉडी स्पे उठा लाता है।
ठीक उसी वक्त अचानक मॉल में खरीददारी करने लाई लड़की, लड़कों की तरफ आकर्षित होती है। फिर, पीछे से आवाज आती है, लेयर शॉट फ्रेगरेंस बॉडी स्पे।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)











