Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sidhu Moose Wala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या करने वाला अंकित सिरसा कौन? 19 की उम्र में किया पहला मर्डर

Janjwar Desk
4 July 2022 2:32 PM GMT
Sidhu Moose wala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या करने वाला अंकित सिरसा कौन? 19 की उम्र में किया पहला मर्डर
x

Sidhu Moose wala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या करने वाला अंकित सिरसा कौन? 19 की उम्र में किया पहला मर्डर

Sidhu Moose Wala Murder Case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला पर दनादन गोलियों की बौछार करने वाले दो और शूटरों गिरफ्तार कर लिया गया है....

Sidhu Moose Wala Murder Case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला पर दनादन गोलियों की बौछार करने वाले दो और शूटरों गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक अंकित सिरसा है जो महज 19 वर्ष का है, जिसे दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डे (ISBT) से गिरफ्तार किया गया है। बता दें आरोपी अंकित ने गायक सिद्धू मूसे वाला को बेहद करीब से शूट किया था। उस घटना में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला के मौके पर ही मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंकित ने यह पहला मर्डर किया था। वह जब सिद्धूमूसेवाला को निशाना बनाया तब उसके साथ प्रियव्रत फौजी भी गोलियां बरसा रहा था। दोनों हत्या के बाद गुजरात जाकर छिप गए थे और 7 जून तक वहीं छिपे रहे।

जानिए कौन है सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा अंकित सिरसा

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी अंकित नौवीं पास है और उसकी उम्र केवल 19 वर्ष है। बताया जा रहा है कि अंकित ने सिर्फ चार महीने पहले गोल्डी बरार गैंग जॉइन किया था। उसकी गैंग के सदस्य सचिव भिवानी के साथ कई तस्वीरें मिली हैं। उसने सिद्धूवाला पर दोनों हाथों से दनादन गोलियां दागी थीं। बता दें कि प्रियव्रत फौजी और अंकित सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला पर हमले के वक्त पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी ताकि उन पर कोई शक नहीं कर सके और मर्डर के बाद मौके से भागने में भी मदद मिले।

हत्याकांड के बाद इन शहरों में छिपे

बताया जा रहा है कि सचिन भिवानी ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को छिपाया, गाड़ियां दीं, हथियार दिए। उसने हत्यारों को छह राज्यों में छिपाए। उनके आने-जाने की व्यवस्था की। मनप्रीत मोनू, प्रियव्रत फौजी, अंकित सिरसा और सचिन भिवानी- ये चारों एक साथ थे। ये हरियाणा, राजस्थान, गुजरात के शहरों में रहे। प्रियव्रत फौजी बिना मास्क के घूमना शुरू कर दिया था। वहीं उसके साथ दो और अपराधियों मनप्रीत और रूप की तस्वीर वायरल हो गई थी। गैंग को लगा कि इनकी गलतियों से बाकी लोग भी न पकड़े जाएं। इस कारण अंकित सिरसा और दीपक मुंडी वहां से निकल गए जबकि प्रियव्रत और केशव वहीं रहे। बता दें कि ये दोनों पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए।

सबसे पहले अंकित ने चलाई थी गोलियां

स्पेशल सेल के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा कि 'स्पेशल सेल का प्रयास असल शूटरों को पकड़ने का है, जिन्होंने सिद्दू मूसे वाला पर गोली चलाई थी। इसी कड़ी में हमने कल देर रात करीब 11:00 बजे आईएसबीटी से शूटर अंकित सिरसा और सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया है। अंकित ने सबसे पहले करीब से गोली चलाई। सचिन भिवानी और इसके एक और साथी कपिल पंडित ने वारदात से पहले और वारदात के बाद इनको सारी सहायता दी थी।

Next Story

विविध