Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

गुजरात में दूसरी बार कोविड अस्पताल में लगी आग, राजकोट में छह लोगों की जलकर मौत

Janjwar Desk
27 Nov 2020 9:42 AM IST
गुजरात में दूसरी बार कोविड अस्पताल में लगी आग, राजकोट में छह लोगों की जलकर मौत
x
गुरुवार की रात्रि राजकोट के शिवानंद अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, दुर्घटना के बाद अन्य मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया...

जनज्वार। गुजरात के राजकोट में एक कोविड अस्पताल में गुरुवार की रात आग लग गई जिसमें जलकर छह लोगों की मौत हो गई। राजकोट के शिवानंद कोविड अस्पताल के आइसीयू वार्ड में गुरुवार रात आग लग गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और फिर एक गंभीर व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अगलगी की इस घटना में आइसीयू से पांच मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं 22 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। आरंभिक जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

वहीं, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आग लगने की कारणों की जांच का आदेश दिया है।

यह दूसरा मौका है जब गुजरात के किसी कोविड अस्पताल में आग लगी है।

इससे पहले 6 अगस्त 2020 को राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के एक कोविड अस्पताल में आग लगी थी जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हुई थी।

वह घटना भी शार्ट सर्किट की वजह से हुई थी। अहमदबाद के श्रेय अस्पताल के आइसीयू वार्ड में आग लग गई थी।

दूसरी बार ऐसी घटना राज्य में घटित होने से सुरक्षा मानकों के पालन पर सवाल खड़ा हो गया है।


संबंधित खबर : अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध