Breaking : अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत
जनज्वार। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में पांच पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 30 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। आरंभिक जानकारी के अनुसार, आग शार्ट सर्किट से लगी है और यह आइसीयू से फैलनी शुरू हुई। आग अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में लगी है। अगलगी की घटनाआज गुरुवार 6 अगस्त की की सुबह हुई है।
Gujarat: Eight people have died in fire which broke out at Shrey Hospital in Ahmedabad today morning pic.twitter.com/MC2RkXpxVj
— ANI (@ANI) August 6, 2020
गुजरात के प्रमुख स्थानीय अखबार संदेश की न्यूज वेबसाइट के अनुसार, श्रेय अस्पताल नवरंगपुरा इलाके में स्थित है। यह एक कोविड अस्पताल है और आग लगने की घटना में मरने वाले भी कोविड मरीज हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इसे कोविड अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद की घटना दुःख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना जतायी है। प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने इस घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व अहमदाबाद के मेयर से फोन पर बात की है।
Saddened by the tragic hospital fire in Ahmedabad. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to CM @vijayrupanibjp Ji and Mayor @ibijalpatel Ji regarding the situation. Administration is providing all possible assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2020
आग तड़के तीन बजे लगने की बात बतायी जा रही है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंची है।
#UPDATE Eight people died in the fire which broke out at Shrey Hospital in Ahmedabad this morning: Fire Officer. https://t.co/5E1zlyKza5
— ANI (@ANI) August 6, 2020
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच का आदेश दिया है। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह संगीता सिंह इस मामले की जांच का नेतृत्व करेंगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें तीन दिन के अंदर इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
CM Vijay Rupani has ordered a probe in the incident of fire at Shrey Hospital in Ahmedabad. Sangeeta Singh, Additional Chief Secretary (Home Department) will be leading the probe. The CM has ordered for a report within 3 days: Gujarat Chief Minister's Office (CMO) (file pic) pic.twitter.com/RLOfthZ4yR
— ANI (@ANI) August 6, 2020
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रेय अस्पताल में मारे गए मरीजों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से देने का एलान किया है।