Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

National Herald case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ED का समन, 8 जून को पेश होंगी कांग्रेस अध्यक्ष

Janjwar Desk
1 Jun 2022 3:46 PM IST
National Herald case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ED का समन, 8 जून को पेश होंगी कांग्रेस अध्यक्ष
x
National Herald case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress chief Sonia Gandhi) और पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) को तलब किया।

National Herald case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress chief Sonia Gandhi) और पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) को तलब किया। ईडी ने दोनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया और राहुल गांधी दोनों को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 8 जून को तलब किया है।

यह मामला हाल ही में पार्टी द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज किया गया था। जो नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक हैं। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी, धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है। भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। साल 1942 में जब नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू हुआ तो अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी। आज भी वही किया जा रहा है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

नेशनल हेराल्ड है क्या?

नेशनल हेराल्ड 1938 में शुरू किया गया एक अखबार था। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका इस्तेमाल आज़ादी की लड़ाई में किया। पंडित नेहरू ने 1937 में असोसिएटेड जर्नल बनाया था, जिसने तीन अखबार निकालने शुरू किए। हिंदी में नवजीवन, उर्दू में कौमी आवाज़ और अंग्रेज़ी में नेशनल हेराल्ड। 2008 आते-आते असोसिएटेड जर्नल ने फैसला किया कि अब अखबार नहीं छापे जाएंगे। बाद में पता चला कि असोसिएटेड जर्नल पर 90 करोड़ रुपयों का कर्ज भी चढ़ चुका है।


Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध