Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sugar Price Hike : महंगाई के कारण गायब होती जा रही है चीनी की मिठास, सरकार ने ये बड़ा फैसला लेने का मन बनाया

Janjwar Desk
24 May 2022 7:22 PM IST
Sugar Price Hike : महंगाई के कारण गायब होती जा रही है चीनी की मिठास, सरकार ने ये बड़ा फैसला लेने का मन बनाया
x

Sugar Price Hike : महंगाई के कारण गायब होती जा रही है चीनी की मिठास, सरकार ने ये बड़ा फैसला लेने का मन बनाया

Sugar Price Hike : उपभोक्ता मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affair) के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन (Price Monitoring Division) के मुताबिक 23 मई को घरेलू बाजार में चीनी का औसत मुल्य 41.58 रुपये प्रति किलो था। वहीं अधिकत्तम मुल्य 53 रुपये प्रति किलो तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो है...

Sugar Price Hike : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई का असर चीनी की मिठास पर भी पड़ रहा है। इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। देश में लगातार बढ़ रही चीनी की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने अब ये बड़ा फैसला लेने का मन बनाया है। चीनी के निर्यात पर (Sugar Export) पर नकेल कसने के लिए सरकार निर्यात की सीमा ( Export Limit) तय कर सकती है। माना जा रहा है कि सरकार इस सीजन में 10 मिलियन टन चीनी का निर्यात सीमित कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो छह सालों में ये पहला मौका होगा जब सरकार चीनी के निर्यात को नियंत्रित करेगी।

चीनी की कीमतों में देखी जा रही है उछाल

उपभोक्ता मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affair) के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन (Price Monitoring Division) के मुताबिक 23 मई को घरेलू बाजार में चीनी का औसत मुल्य 41.58 रुपये प्रति किलो था। वहीं अधिकत्तम मुल्य 53 रुपये प्रति किलो तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो है।

महंगाई पर नकेल कसने की सरकार कर रही तैयारी

मोदी सरकार पहले ही गेंहू ( Wheat) और आटा (Atta) की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर गेंहू के निर्यात पर रोक लगा चुकी है। अब चीनी के दामों में घरेलू बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है तो सरकार चीनी के निर्यात पर बंदिशें लगाने पर विचार कर रही है जिसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है।

भारत है दूसरा सबसे बड़ा चीनी का निर्यातक देश

भारत दुनिया में चीनी का सबसे उत्पादक देश है। वहीं ब्राजील (Brazil) सबसे बड़ा निर्यातक देश है, उसके बाद भारत का नंबर आता है। दरअसल अक्टूबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 के बीच भारत ने 71 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया है जो कि 64 फीसदी ज्यादा है। मई महीने में 8 से 10 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट किए जाने की संभावना है। 2021-22 में 90 लाख चीनी एक्सपोर्ट किए जाने के आसार हैं। जबकि इससे पहले वर्ष में करीब 72 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया गया था।

चीनी कंपनियों के शेयर के दाम लगातार गिर रहे

चीनी के निर्यात पर अंकुश लगाने की कवायद के बीच चीनी उत्पादन करने वाली कंपनियों के शेयरों के दाम में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। डालमिया भारत सुगर के शेयर में 6.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है तो शक्ति सुगर्स के शेयर में 6.30 फीसदी, श्री रेणुका सुगर्स के सेयर में 6.66 फीसदी, बलराम चीनी के शेयर में 4.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Next Story

विविध