Sukanya Samriddhi Yojana : जानें सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी डिटेल, फायदें के साथ ये हैं नुकसान

फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया
Sukanya Samriddhi Yojana : भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है। यह एक बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अकाउंट खुलवाना होगा। इस अकाउंट में निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रुपए है तथा अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए हैं। यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा निवेश पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई एक छोटी बचत योजना है। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत शुरू किया गया है।
अकाउंट कब तक खोल सकते है
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत यह अकाउंट जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक बेटी के नाम पर ही खोला जा सकता है | यदि बेटी की आयु 10 वर्ष से अधिक है, तो इस योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन नही किया जा सकता | यदि कोई बेटी सुकन्या समृद्धि खाता खोलनें के बाद एनआरआई (NRI) बन जाती है, तो उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नही होगा |
इस योजना के अंतर्गत एक बेटी के नाम से सिर्फ एक ही खाता खोल सकते हैं | यदि किसी माता-पिता की पहली संतान बेटी है और दूसरी संतान के रूप में दो जुड़वा बेटियां होती है, तब तीसरा खाता शुरू करवा सकते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में माता-पिता को मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
सरकार द्वारा ब्याज का निर्धारण
इस योजना के लिए सरकार द्वारा ब्याज का निर्धारण प्रतिवर्ष हर तिमाही की शुरुआत में किया जाता है | हालाँकि वर्तमान समय में इस योजना पर मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसद है। यह चक्रवृद्धि सालाना ब्याज दर है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा बेटी की कम उम्र रहते इस स्कीम में निवेश शुरू कर देता है तो वह 15 साल तक इस योजना में निवेश कर सकता है। यह खाता एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियों के लिए खुलवा सकते है।
ये हैं पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना की डिटेल्स
250 जमा करने पर कितना मिलेगा
इस स्कीम के अंतर्गत कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते है | यदि प्रतिमाह 250 रुपये जमा करते है तो 21 वर्ष बाद आपको 15 लाख 27 हजार 637 रुपए मिलेंगे | जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है |
1000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा
यदि बेटी के नाम से 1000 रुपये प्रतिमाह जमा करते है तो आपको ब्याज मिलाकर कुल 21 वर्ष बाद 5 लाख 9 हजार 212 रूपये मिलेंगे | यानी कि 21 वर्ष की जमा राशि बाद 7.6 प्रतिशत के हिसाब से इसमें कुल 5,09,212 रुपए मिलेंगे।
21 वर्ष बाद मिलनें वाला धन
- प्रति माह 2000 रुपए जमा करने पर 21 वर्ष बाद 10 लाख 18 हजार 425 रुपए मिलेंगे
- प्रति माह 3000 रुपए जमा करने पर 21 वर्ष बाद 15 लाख 27 हजार 637 रुपए मिलेंगे
- प्रति माह 4000 रुपए जमा करने पर 21 वर्ष बाद 20 लाख 36 हजार 850 रुपए मिलेंगे
- प्रति माह 5000 रुपए जमा करने पर 21 वर्ष बाद 25 लाख 46 हजार 62 रुपए मिलेंगे
- प्रति माह 10000 रुपए जमा करने पर 21 वर्ष बाद 50 लाख 92 हजार 124 रुपए मिलेंगे
- प्रति माह 12000 रुपए जमा करने पर 21 वर्ष बाद 61 लाख 10 हजार 549 रुपए मिलेंगे
सुकन्या समृद्धि योजना 2021 आवेदन फॉर्म पीडीएफ
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना शुरू करने के लिए बालिका के नाम पर एक बैंक खाता खोलना होगा। जिसके बाद कुछ चरणों का पालन करना होगा। इस तरह से सुकन्या समृद्धि योजना 2021 Online Form भर सकते हैं।
- SSY 2021 बैंक खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा या अपने क्षेत्रीय डाकघर में जाएँ।
- फिर आवश्यक विवरण के साथ बैंक खाता फॉर्म भरें जो इसमें उल्लिखित होगा।
- सभी विवरण सही ढंग से भरें अन्यथा आवेदन फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा।
- अंत में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक शाखा प्रबंधक को सुकन्या समृद्धि योजना 2020 बैंक खाता फॉर्म जमा करें।
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान
लॉक इन पीरियड - इस योजना में आपको 14 साल के लिए आपको पैसा जमा रखना होगा होगा या लड़की की उमर 21 साल की हो तब तक आप यह पैसा नही निकाल सकते हो। आप लड़की के शादी के लिए भी पैसे निकाल सकते हो।
ऑनलाइन सुविधाए नहीं होना - इस योजना का एक और कमजोर पक्ष यह है कि इस योजना में ऑनलाइन व्यव्हार नहीं कर सकते हो। इस खाते में डिमांड ड्राफ्ट या चेक से ही पैसे आएंगे।
ब्याज दर निश्चित नहीं - इस योजना में निवेश पर ब्याज दर निश्चित नहीं है। इसमें बाकि निवेश योजना से कम या ज्यादा ब्याज दर भी मिल सकता है। अगर इसे आगे चल कर सरकारी बांड में निवेश होता है तो निवेशकों को रिटर्न कम भी मिल सकता है।
अधिकतम 2 खाते - इस योजना में एक घर में केवल दो खाते ही खोल सकते है। अगर 2 से ज्यादा लड़किया है तो सिर्फ 2 लड़कियों का ही खाता खोल सकते है।
कम से कम निवेश - इसमें कम से कम 1000 हर साल निवेश करना आवश्यक है। जो गरीब लोगो के लिए थोड़ा कठिन हो जाता है।
Pre Mature Withdrawal - इस योजना में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते है। अगर बच्चे की मौत हो जाती है तो पैसा निकाल सकते है या बच्ची की शादी के लिए भी आप पैसा निकाल सकते है।











