Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

The Kashmir Files के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से कहा था- 'कपड़े उतारकर नाचो'

Janjwar Desk
21 March 2022 12:07 PM IST
The Kashmir Files के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से कहा था- कपड़े उतारकर नाचो
x
निर्देशक की यह बात सुनकर मैं हैरान रह गई लेकिन इससे पहले कि मैं वहां जवाब देती इरफान खान ने तुरंत निर्देशक को टोका और कहा ये आप क्या कह रहे हैं....

Vivek Agnihotri : फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा में बने हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में साल 1990 की हुई वह घटना दिखाई गई है जब कश्मीर से वहां के हिन्दुओं ने बड़ी संख्या में पलायन किया था। महज 15 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म ने अब तक 141 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

आज भले ही उनके नाम का डंका बज रहा है, लेकिन विवादों से भी उनका नाम कई बार जुड़ चुका है। Bollywood Tadka के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री पर पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स (Tanushree Dutta) तनुश्री दत्ता #MeToo का आरोप लगा चुकी है। तनुश्री ने साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें कपड़े उतार कर नाचने के लिए कहा। #MeToo का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने साल 2005 में आई अपनी डेब्यू फिल्म 'Chocolate: Deep Dark Secrets' की शूटिंग के दौरान हुए एक वाकये का जिक्र किया।

तनुश्री दत्ता ने कहा था-'सेट पर फिल्म के एक सीन में फिल्म के एक्टर इरफान खान को मुझे देखकर फेस एक्सप्रेशन देना था। उस वक्त फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुझसे कहा 'कपड़े उतार कर नाचो' जबकि मैं उस सीन में थी भी नहीं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा था- 'निर्देशक की यह बात सुनकर मैं हैरान रह गई लेकिन इससे पहले कि मैं वहां जवाब देती इरफान खान ने तुरंत निर्देशक को टोका और कहा ये आप क्या कह रहे हैं, उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं है, मुझे एक्टिंग आती है। इतना ही नहीं फिल्म के दूसरे कलाकार सुनील शेट्टी भी वहां मौजूद थे। उन्होंने भी निर्देशक को इस बात के लिए टोका। सुनील शेट्टी ने निर्देशक की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'मैं आऊं क्या वहां इशारा देने के लिए?''

पूर्व मिस इंडिया ने कहा था-'निर्देशक विवेक अग्निहोत्री चाहते थे कि मैं कपड़े उतार कर नाचूं ताकि इरफान मेरे इशारे देखकर अपना फेस एक्सप्रेशन दें। तनुश्री दत्ता ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में इरफान खान और सुनील शेट्टी जैसे अच्छे लोग भी हैं।'

तनुश्री दत्ता ने यह भी कहा था कि शूटिंग के वक्त उन्हें तेज बुखार था। उन्होंने डायरेक्टर से एसी बंद करने की गुजारिश की। इस पर डायरेक्टर ने उनसे कहा-'तुमको ठंड लग रही है तो हम सब गर्मी में मरें क्या।' हालांकि, विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर तनुश्री के आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने उनके सभी दावों को 'झूठा और बेहूदा' बताया था।

Next Story

विविध