Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

बिहार में सांसद के मरने की उड़ी अफवाह तो खुद सामने आकर देना पड़ा जिंदा होने का सुबूत, आरोपी पर दर्ज हुआ मुकदमा

Janjwar Desk
15 May 2021 6:42 AM GMT
बिहार में सांसद के मरने की उड़ी अफवाह तो खुद सामने आकर देना पड़ा जिंदा होने का सुबूत, आरोपी पर दर्ज हुआ मुकदमा
x

photo - social media

सांसद अजय मंडल ने एसएसपी को लिखे आवेदन में कहा है कि फेसबुक पर सूरज शर्मा द्वारा उनके बारे में कोरोना से मौत से संबंधित अफवाह वाली पोस्ट डालने के बाद उनके मानसिक और व्यक्तिगत छवि पर प्रतिकूल असर पड़ा है...

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में भागलपुर से सांसद अजय कुमार मंडल की कोरोना से मौत की अफवाह उड़ा दी गई। सोशल मीडिया पर मौत की खबर फैलने की सूचना पर सांसद ने केस दर्ज कराया है। भागलपुर सांसद की कोरोना से मौत की अफवाह के बाद सांसद ने एसएसपी को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने अफवाह फैलाने वाले सूरज शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर आवेदन लिखा है।

एसएसपी के निर्देश पर घोघा थाना में सूरज शर्मा पर केस दर्ज किया गया है। आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस के आईओ कहलगांव के सर्किल इंस्पेक्टर यदुनंदन चौहान को बनाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उस व्यक्ति का पूरा ब्योरा जानने के लिए फेसबुक से भी संपर्क किया गया है।

सांसद अजय मंडल ने एसएसपी को लिखे आवेदन में कहा है कि फेसबुक पर सूरज शर्मा द्वारा उनके बारे में कोरोना से मौत से संबंधित अफवाह वाली पोस्ट डालने के बाद उनके मानसिक और व्यक्तिगत छवि पर प्रतिकूल असर पड़ा है। उन्होंने इस तरह का पोस्ट जल्दी हटवाने और ऐसा करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने यह भी लिखा है कि अपने संसदीय क्षेत्र में बनाई उनकी छवि इससे धूमिल करने की कोशिश की गयी है। गौरतलब है कि पिछले साल सांसद के नाम से फर्जी मेल आईडी बनाकर कोई शख्स अधिकारियों को मेल कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर भी सांसद ने डीएम और एसएसपी से शिकायत की थी। सांसद के बारे में 12 मई को इस तरह की अफवाह वाला पोस्ट डाला गया था। उसी दिन सांसद ने शिकायत की, जिसके बाद 13 मई को केस दर्ज किया गया।

इस मसले पर भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल कहते हैं कि 'फेसबुक पर एक व्यक्ति ने मेरे में बारे में पोस्ट कर दिया कि कोरोना से मेरी मौत हो गई। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली, मैंने भागलपुर एसएसपी को लिखित शिकायत भेजा। केस दर्ज कर लिया गया है। इस तरह की अफवाह से क्षेत्र में मेरी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'

Next Story

विविध