Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

TV एंकर का दावा सपा की रैली में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, ट्विटर ट्रेंड बना 'रुबिका_माफी_मांग'

Janjwar Desk
16 July 2021 1:07 PM GMT
TV एंकर का दावा सपा की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, ट्विटर ट्रेंड बना रुबिका_माफी_मांग
x

(सोशल मीडिया पर रुबिका लियाकत से माफी की मांग की जा रही है।)

रुबिका लियाकत ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में चल रहा था विरोध प्रदर्शन, अब कहो किसने की पाकिस्तान की entry....

जनज्वार डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं। राजनीतिक दलों के हमले एक-दूसरे पर शुरू हो चुके हैं। हर चुनावी साल में आतंकवाद, पाकिस्तान का मुद्दा सामने आ जाता है। इस बीच सत्ता समर्थक मानी जाने वाले टीवी एंकर रुबिका लियाकत ने बिना जांच-पड़ताल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि समाजवादी पार्टी की रैली 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे हैं।

रुबिका लियाकत ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ''आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में चल रहा था विरोध प्रदर्शन, अब कहो किसने की पाकिस्तान की entry।''

वहीं इस पोस्ट के बाद ट्विटर "रुबिका_माफी_मांग" ट्रेंड करने लगा है। दूसरी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता और अन्य यूजर्स ने भी रुबिका पर हमले शुरु कर दिए हैं। रुबिका के इस पोस्ट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ''बौडम शख्सियत हो, इस्लामोफोबिक तो हो ही आप, इतनी महिलाओं के आंचल तार तार किए लेकिन सियासी डैडी की पार्टी के खिलाफ तो आप बोलेंगे नहीं महिलाओ के हक में बोलते, बेशर्म बेगैरत!''

वही समाजवादी पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने लिखा- ''बहुत जल्दी होती है ना आपको समाजवादी पार्टी पर अपना फ़ैसला सुनाने के लिए? उस लड़के का विडियो,चुनौती और समाजवादी पार्टी का पत्र जिसमें केस दर्ज कर के जाँच की माँग की गई है, वो तो मिला नहीं होगा आपको?''

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड सपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष मोहम्मद इबाद ने पंचायत चुनावों के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- ''वीडियो प्रमाणित नहीं है, पर ये फोटोज हैं। पूरे प्रदेश नहीं देश ने देखा था किस तरह योगी जी के गुंडों ने महिलाओं के अंगवस्त्र नोचे थे।''

राजेश नाम के यूजर ने लिखा- ''पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाला पंकज ठाकुर निकला भाजपा का एजेंट। भाजपा वाले कितने गिरोगे बे।''

ट्विटर प्रोफाइल में खुद को लखनऊ हाईकोर्ट का वकील बताने वाले दिलीप पाठक ने लिखा- ''पत्रकार के नाम पर देश और प्रदेश में नफरत फैला रही है रुबिका लियाकत, समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए माफी मांगना चाहिए।''

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने अखबार की एक कतरन साझा करते हुए लिखा- ''चाहे वो पत्रकार के भेष मे भाजपाई एजेंट वाली कहानी हो या कल आगरा मे भाजपाई एजेंट पंकज सिंह ठाकुर की करतूतें भाजपा की ऐसी साजिशों से सपा को बदनाम करने की कोशिश हमेशा नाकाम होगी। योगी सरकार क्यों नही NSA पंकज सिंह पर जब कि सपा लिखित शिकायत तक दे दी है।''


Next Story

विविध