Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

UNGA : यूएनजीए में यूक्रेनी क्षेत्रों पर रूस के कब्जे को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित, भारत ने वोट से किया परहेज

Janjwar Desk
13 Oct 2022 8:36 AM IST
UNGA : यूएनजीए में यूक्रेनी क्षेत्रों पर रूस के कब्जे को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित, भारत ने वोट से किया परहेज
x

UNGA : यूएनजीए में यूक्रेनी क्षेत्रों पर रूस के कब्जे को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित, भारत ने वोट से किया परहेज

UNGA : संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत ने एक बार फिर रूस के खिलाफ वोटिंग से परहेज किया है. महासभा में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव परित किया गया था. यह निंदा प्रस्ताव यूक्रेन के चार क्षेत्रों में कब्जे को लेकर किया गया था.

UNGA : संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत ने एक बार फिर रूस के खिलाफ वोटिंग से परहेज किया है. महासभा में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव परित किया गया था. यह निंदा प्रस्ताव यूक्रेन के चार क्षेत्रों में कब्जे को लेकर किया गया था. प्रस्ताव के पक्ष 143 सदस्य देशों ने वोटिंग किया. वहीं विरोध में पांच देशों ने मतदान किया. कुछ वक्त पहले भी यूएनजीए में रूस के खिलाफ इस तरह का निंदा प्रस्ताव पेश किया था, इसमें रूस ने अपनी वीटो पॉवर का उपयोग किया था. भारत ने बीते दिनों यूक्रेन में संघर्ष को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा देश की ओर से स्थायी प्रतिनिधि रुचिका कंबोज ने कहा कि भारत इस संघर्ष से चिंतित है. इसमें नागरिकों की आधारभूत जरूरतों को निशाना बनाया गया है. इसमें नागरिकों की मौत शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत लगातार मानव जीवन की कीमत पर को लेकर चिंता व्यक्त करता है. अंतरराष्ट्रीय कानून और क्षेत्रीय अखंडता का वह सम्मान करता है. इन सिद्धांतों के बिना अपवाद बना रहेगा.

रुचिरा कंबोज के अनुसार, मतभेदों और विवादों का हल करने के लिए बातचीत की एकमात्र हल है. उन्होंने ने कहा कि शांति के मार्ग को लेकर हमें कूटनीतिक मार्ग का उपयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि मतदान से दूर रहने का निर्णय राष्ट्रीय स्थिति को लेकर किया है. कंबोज का कहना है कि हमारे पीएम ने स्पष्ट रूप से कहा था यह युद्ध का युग नहीं है. इस समस्या का हल बातचीत के माध्यम से होना चाहिए.

भारत ने इससे दूर रहने का निर्णय लिया है. कंबोज का कहना है ​कि इस युद्ध के कारण विकासशील देश ईंधन, खाद्य, उवर्रक आपूर्ति से जूझ रहे हैं. गौरतलब है कि यूएनजीए द्वारा लाया गया प्रस्ताव यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के कब्जे की निंदा करता है. यूक्रेन ने सोमवार की बैठक में रूस पर कड़ी प्रक्रिया करते इसे 'आतंकवादी' देश बताया था.

Next Story

विविध