Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

UP Election 2022 : योगी ने कहा नौजवानों को नौकरियां मिल रही है, तो यूजर्स ने ली क्लास, जानें क्या-क्या कहा

Janjwar Desk
26 Dec 2021 10:14 PM IST
CM योगी ने बताई गोरखपुर में माफियाराज की कहानी
x

CM योगी ने बताई गोरखपुर में माफियाराज की कहानी

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार में मिल रही सरकारी नौकरी का जिक्र किया| इस पोस्ट पर लोगों ने हास्य अंदाज में खूब तंज कसे ओर सरकार के काम गिनवाए...

UP Election 2022 : जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है| सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले 30 साल के रिकार्ड को तोड़ते हुए सत्ता पर अपना कब्जा बनाए रखने की कवायद में जुटी है| उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार की वापसी की कमान नरेन्द्र मोदी से संभाल ली है प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के ताबड़तोड़ यूपी दौरे से यह बात साफ है कि वे 2024 की तैयारियों में अभी से जुट गये हैं|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार में मिल रही सरकारी नौकरी का जिक्र किया| इस पोस्ट पर लोगों ने हास्य अंदाज में खूब तंज कसे ओर सरकार के काम गिनवाएं| किसी ने हास्य अंदाज में तंज कसा तो किसी यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है|

सीएम योगी ने किया ये पोस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेसबुक पर लिखा कि 'आज प्रदेश में नौजवानों को नौकरियां मिल रही है| पहले ये नौकरियां एक परिवार के पास गिरवी रख दी जाती थीं|' इस पोस्ट पर कर्णवीर सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'बिलकुल सर में कानपूर जोन में डीजीपी हूं|' वहीं, ऋतिक ने कमेंट किया कि 'सर आपकी जाबांज सेवा का असर इधर दक्षिण राजस्थान तक पंहुचा है बाबा, मैं जिला कलेक्टर हूं और मेरी लुगाई तहसील दार है|' इस पोस्ट पर ऐश्वर्य प्रताप नाम के यूजर ने हास्य अंदाज में तंज कसते हुए लिखा है कि 'इसलिए में घर पर छुपकर बैठा हूं, कहीं पकड़ कर लेखपाल ना बना दे|'

वहीं इस पोस्ट पर अंकुर मालिक ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और लिखा है कि 'बाबा जी एक TET का एग्जाम तो तुमसे करवाया नहीं गया| बात करते हो पारदर्शिता की| रोहित पांडेय लिखते है कि 'काहे याद दिला रहे हो महाराज, नुकसान हो जाएगा आपका|'

इस गर्म चुनावी माहौल में सभी राजनितिक पार्टियां अपना-अपना राजनितिक दांव - पेज अपना रही हैं| अपनी-अपनी सरकार के कार्य गिनवा रही है| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय शेष है, ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है| योगी सरकार यूपी में एक पर एक कार्य की घोषणाएं कर रहे है, बीजेपी द्वारा यूपी की जनता को अपनी ओर करने की जोर आजमाइश पूरी जारी है|

Next Story

विविध