Uttar Pradesh News : भाजपा सांसद रवि किशन ने गृह प्रवेश में काम करने वालों को नहीं दी मजदूरी, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार तो बैठी जांच
Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बाटने चले हैं ज्ञान
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मजदूरों ने सांसद रवि किशन के खिलाफ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। शिकायत में मजदूरों ने कहा है कि भाजपा सांसद ने अपने गोरखपुर वाले घर में गृह प्रवेश के दौरान काम करवाया लेकिन उन्हें इसका पैसा नहीं दिया गया।
मजदूरी नहीं मिली तो करेंगे आत्मदाह
बीते बुधवार (13 जुलाई) को जनता दरबार में मजदूरों ने सीएम योगी के सामने प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी शिकायत की। प्रार्थना पत्र में मजदूरों ने बताया कि 'भाजपा सांसद रवि किशन ने अपने गोरखपुर वाले घर के गृह प्रवेश में हमने काम किया लेकिन, उस काम की मजदूरी अभी तक नहीं दी गई। अगर हमें पैसे नहीं मिले तो हम मजबूरन आत्मदाह कर लेंगे।'
BJP सांसद @ravikishann पर अपने नए घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में लगाए मज़दूरों को 2 लाख रुपए न देने और बकाया माँगने पर उनके सहयोगियों द्वारा धमकी देने का आरोप लगा है. https://t.co/NTFiWLuv0H pic.twitter.com/a2fPFZCFLS
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 14, 2022
CM योगी ने दिए जांच के निर्देश
मजदूरों की शिकायत पर सीएम योगी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मजदूरों का कहना है कि बकाया पैसा मांगने पर रवि किशन अपने सहयोगियों से लेने की बात करते हैं, जबकि उनके सहयोगी पैसा मांगने पर धमकी देते हैं। सांसद के सहयोगी कहते हैं तुम लोगों को मारकर बंद करा देंगे। वहीं रवि किशन का कहना है कि मजदूरों की सीएम योगी से पैसे की शिकायत के मामले पर सांसद रवि किशन का कहना है कि अगर किसी का पैसा बकाया है तो वो मुझसे बात करे और अपना पैसा ले।
11 जून को था गृह प्रवेश का कार्यक्रम
बता दें कि सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में नौकायान के पास नया घर बनवाया है। इसी घर में 11 जून को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। जिसमें मनोज निषाद, सुधीर जायसवाल, संदीप कुमार, विवेक पासवान, धीरज, गोलू पासवान, निखिल पासवान सहित 15 से 20 मजदूरों ने काम किया था। वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। पैसे न मिलने पर मजदूरों ने योगी के जनता दरबार में गोरखपुर सांसद पर गंभीर आरोप लगाए।
घर एक मंदिर...!
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 11, 2022
अब गोरखपुर में मेरा अपना छोटा सा प्यारा घर हो गया है l
आप सभी से यहां मुलाक़ात होगी और जनसेवा का कार्य भी होगा l
आप सभी के प्रति आभारी हूँ..! pic.twitter.com/pPPsYY9HFY