- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आप विधायक कुलदीप कुमार...
आप विधायक कुलदीप कुमार पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पहुंचे थे हाथरस
जनज्वार। हाथरस में पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के बाद से ही तमाम राजनीतिक दल यहां पहुंच कर पीड़िता के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जता रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के विधायक कोरोना संक्रमित होतो हुए भी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे। कुलदीप संक्रमित होते हुए भी हाथरस चले गए थे। इसकी के चलते अब हाथरस पुलिसन ने उन पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जानकारी हाथरस के एसपी ने दी।
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने 29 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया था। इसके बाद 4 अक्टूबर को हाथरस जाने के दौरान उन्होंने अपने कई वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किए थे।
Case registered against Delhi AAP MLA Kuldeep Kumar under Epidemic Act: Hathras Superintendent of Police
— ANI (@ANI) October 7, 2020
He had announced on 29th September that he had tested positive for #COVID19 and on 4th October he posted videos of his visit to #Hathras, Uttar Pradesh.
29 सितंबर को किए गए उनके ट्वीट में कुलदीप ने कहा था, पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुखार होने की वजह से आज मैंने कोरोना का टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद मैं घर पर होम आइसोलेशन में रहूंगा। जो भी साथी पिछले 2-3 दिनों में मुझसे मिले है वो अपना टेस्ट करा ले।
पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुख़ार होने की वजह से आज मैंने #Covid19Test कराया जिसकी रिपोर्ट postive आयी है जिसके बाद मैं घर पर #HomeIsolation में रहूँगा जो भी साथी पिछले 2-3 दिनो में मुझसे मिले है वो अपना टेस्ट ज़रूर करा ले !
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) September 29, 2020
वही दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूँ ।परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है।
अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूँ ।परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) October 4, 2020
ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है।
उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है !#JusticeForManisha pic.twitter.com/nMs0BdCvG6