- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाथरस पीड़िता की मौत...
हाथरस पीड़िता की मौत के बाद निर्भया की मां ने दोषियों को फांसी दिलाने की मांग की
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो हफ्ते पहले रेप और प्रताड़ना का शिकार बनी 20 साल की पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। इस घटना के बाद देशभर में लोगों के भीतर जबरदस्त आक्रोश है। निर्भया की मां ने भी इस घटना पर अपना बयान दर्ज किया है। निर्भया की मां ने कहा, ''आज हम एक बार फिर 2012 में पहुंच गए, सुबह हमें खबर मिली कि आज फिर एक बच्ची ने अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी।
बहुत दुख होता है हम बार-बार ऐसी घटनाएं सुनते हैं कि ऐसी बच्चियों के साथ हैवानियत होती है. लेकिन वही सुनने को मिलता है कि मुजरिम पकड़े गए जेल चले गए और फिर दो-चार दिन बाद दूसरा केस हो जाता है.''
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो हफ्ते पहले रेप और प्रताड़ना का शिकार बनी 20 साल की पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। इस घटना के बाद देशभर में लोगों के भीतर जबरदस्त आक्रोश है। निर्भया की मां ने भी इस घटना पर अपना बयान दर्ज किया है।
निर्भया की मां ने कहा, ''आज हम एक बार फिर 2012 में पहुंच गए, सुबह हमें खबर मिली कि आज फिर एक बच्ची ने अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी। बहुत दुख होता है हम बार-बार ऐसी घटनाएं सुनते हैं कि ऐसी बच्चियों के साथ हैवानियत होती है। लेकिन वही सुनने को मिलता है कि मुजरिम पकड़े गए जेल चले गए और फिर दो-चार दिन बाद दूसरा केस हो जाता है।''
निर्भया की माँ ने हाथरस कांड के दोषियों
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 29, 2020
को जल्द से जल्द फाँसी दिलाने की माँग की।#7Baje7Minute pic.twitter.com/vZsNsnbpzZ
मामले में सभी चार आरोपी जेल में हैं। पीड़िता युवती दलित जाति से थी, वहीं सभी आरोपी कथित रूप से उच्च जाति से संबंध रखते हैं। 20 साल की पीड़िता पर 14 सितंबर को राजधानी दिल्ली से लगभग 200 किमी दूर स्थित हाथरस के एक गांव में हमला किया गया था। आरोपियों ने उसे उसके दुपट्टे से खींचकर खेतों में ले जाया गया था। वो अपने परिवार के साथ घास काट रही थी। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि यूपी पुलिस ने उनकी शिकायत पर पहले कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन मामले पर गुस्सा बढ़ने लगा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।ही