Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Aligarh News : अलीगढ़ पहुँचे यति नरसिंहानंद पर दर्ज हुआ मुकदमा, मदरसों को बारूद से उड़ा देने का दिया था बयान

Janjwar Desk
19 Sept 2022 12:45 PM IST
Aligarh News : अलीगढ़ पहुँचे यति नरसिंहानंद पर दर्ज हुआ मुकदमा, मदरसों को बारूद से उड़ा देने का दिया था बयान
x

Aligarh News : अलीगढ़ पहुँचे यति नरसिंहानंद पर दर्ज हुआ मुकदमा, मदरसों को बारूद से उड़ा देने का दिया था बयान

Aligarh News : गाजियाबाद के डासना मंदिर में पानी पीने घुसे नाबालिग की पिटाई वाली घटना से चर्चा पाए यति नरसिंहानंद सरस्वती गाहे-बगाहे जहरीले बयान दिया ही करते हैं। इसी कड़ी में यति का नया बयान मदरसों को लेकर सामने आया है।

Aligarh News : गाजियाबाद के डासना मंदिर में पानी पीने घुसे नाबालिग की पिटाई वाली घटना से चर्चा पाए यति नरसिंहानंद सरस्वती गाहे-बगाहे जहरीले बयान दिया ही करते हैं। इसी कड़ी में यति का नया बयान मदरसों को लेकर सामने आया है। नरसिंहानंद ने कहा कि, 'मदरसों को बारूद से उड़ा देना चाहिए। ताकि बच्चों के दिमाग से वायरस निकल सके।' यति ने राहुल गाधी की भारत यात्रा पर भी तंज कसा। बता दें कि यति हिंदू महासभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अलीगढ़ पहुँचे थे।

मजाक है राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा'

यति नरसिंहानंद ने धर्म की रक्षा का प्रण लेते हुए कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मजाक से अधिक कुछ भी नहीं है। राहुल गांधी जिहादियों के साथी हैं। वह उत्तर प्रदेश में जीत नहीं सके और केरल जाकर चुनाव लड़ा। भारत जोड़ने के लिए उनके पास एक एतिहासिक मौका था, लेकिन गांधी परिवार ने देश को बर्बाद कर दिया। अगर राहुल गांधी भारत जोड़ना चाहते हैं तो पाकिस्तान और बांग्लादेश जाएं। जिसे महात्मा गांधी ने बनवाया था। वह पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत से जोड़ें, ऐसा करने से सब उनसे जुड़ जाएंगे।

नहीं होनी चाहिए मदरसे जैसी संस्था

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही मदरसों की जांच के लिए यति ने कहा कि मदरसे जैसी संस्था होनी ही नहीं चाहिये। जितने भी मदरसे हैं, उन्हें बारूद से उड़ा देना चाहिये। जैसे चीन करता है। मदरसे के सारे विद्यार्थियों को शिविर में भेजना चाहिये। यति ने कहा कि मदरसों की तरह एएमयू को भी बारूद से उड़ा देना चाहिये। जितने भी लोग इसमें रहते हैं उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजकर उनके दिमाग का इलाज करना चाहिये।

यूपी में मदरसों की जांच

बताते चलें कि यूपी में मदरसों की जांच चल रही है। इसका मकसद उनकी स्थिति सुधारना बताया जा रहा। बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ आधुनिक शिक्षा देने की बात कही जा रही है। कई जिलों में जांच करने पहुँचे अदिकारियों ने बच्चों की आधुनिक शिक्षा की बदतर स्थिति को देखते हुए शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा पर जोर देने की नसीहत दी है। साथ ही पढ़ाई के स्तर को और बेहतर करने को कहा है।

दर्ज हुआ यति पर मुकदमा

नरसिंहानंद ने रविवार को अलीगढ़ में एएमयू और मदरसों को लेकर जो विवादित बयान दिया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ। मदरसा के छात्रों से उन्होने चीन की तरह व्यवहार करने की नसीहत दे डाली। एसपी कुलदीप गुणावत ने बताया कि देर रात मामले में पुलिस की तरफ से स्वामी नरसिंहानंद, आयोजक शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story