Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

अर्णब मामला: संजय सिंह ने योगी से पूछा, क्या स्कूल में नमक-रोटी की खबर दिखाने वाले पत्रकार से माफी मांगेंगे?

Janjwar Desk
5 Nov 2020 8:00 AM IST
अर्णब मामला: संजय सिंह ने योगी से पूछा, क्या स्कूल में नमक-रोटी की खबर दिखाने वाले पत्रकार से माफी मांगेंगे?
x
आम आदमी पार्टी वे सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं कि 'आदित्यनाथ जी के राज में मासूम बच्चों को नमक रोटी खिलाया गया खबर दिखाने वाले पत्रकार पर आदित्यनाथ जी ने एफआईआर करा दीं क्या अपने इस गुनाह के लिये यूपी के सीएम और भाजपाई, पत्रकारों से माफ़ी माँगेंगे?'

जनज्वार। रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी की आज गिरफ्तारी हो गई। उन्हें 2018 के एक मामले में मुम्बई पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। अर्णब की गिरफ्तारी के बाद देश की राजनीति और मीडिया में उहापोह की स्थिति बन गई है। भाजपा खुला समर्थन दे रही है तो अन्य कुछ विपक्षी पार्टियों ने उसके समर्थन पर निशाना भी साधा है।

सत्ता की चाटुकारिता करते हुए गिरफ्तार हुए अर्णब गोस्वामी तो जाहिर सी बात है कि सत्ता समर्थन करेगी ही। क्या इसके पहले पत्रकारों का दमन और शोषण नहीं हुआ है। अर्णब अगर असल पत्रकारिता करते तो उनके हक में खड़े होने का मसला अलग रहता।

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के हालिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिरफ्तारी को कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार बताया है। औऱ यह भाजपा का भी कहना है। अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया तक ने विरोध जताया है। वरिष्ठ पत्रकार श्री अर्नब गोस्वामी जी की गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में इमरजेंसी थोपने व सच्चाई का सामना करने से हमेशा मुंह छुपाने वाली कांग्रेस पुनः प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस समर्थित महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोकने का कुत्सित प्रयास है।

आम आदमी पार्टी वे सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं कि 'आदित्यनाथ जी के राज में मासूम बच्चों को नमक रोटी खिलाया गया खबर दिखाने वाले पत्रकार पर आदित्यनाथ जी ने एफआईआर करा दीं क्या अपने इस गुनाह के लिये यूपी के सीएम और भाजपाई, पत्रकारों से माफ़ी माँगेंगे?'


Next Story

विविध