Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट से फर्जी चेक और हस्ताक्षर से 6 लाख रुपये निकालने वाले 4 जालसाज अरेस्ट

Janjwar Desk
29 Dec 2020 8:15 PM IST
अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट से फर्जी चेक और हस्ताक्षर से 6 लाख रुपये निकालने वाले 4 जालसाज अरेस्ट
x
अयोध्या थाने में बीती 9 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर कर 6 लाख रुपये निकाल लेने का मामला दर्ज किया गया था....

जनज्वार ब्यूरो/अयोध्या। उत्तर प्रदेश के बनारस में पीएम का कार्यालय OLX पर नीलामी की घटना के बाद अब अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट में जमा रुपयों को फर्जी चेक पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर निकालने वाले चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आईजी व एसएसपी द्वारा जनपद अयोध्या में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना अयोध्या के कुशल नेतृत्व मे सर्विलांस टीम की मदद से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

गौरतलब है कि अयोध्या थाने में बीती 9 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर कर 6 लाख रुपये निकाल लेने का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमा नम्बर 658/2020 की धारा 419/420/467/471 व 120 बी IPC में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद कल सोमवार 28 दिसंबर को धर्मेन्द्र मिश्रा चौकी प्रभारी नयाघाट व उपनिरीक्षक जगन्नाथ मणि त्रिपाठी सहित सर्विलान्स टीम की मदद से 4 अभियुक्तों को कल 28 दिसंबर को राम की पैड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रशान्त शेट्टी पुत्र महाबल शेट्टी निवासी महापला हाउस नम्बर 35 थर्ड फ्लोर बाजार गेट थाना फोर्ट मुम्बई, 40 वर्षीय विमल लल्ला पुत्र भगवान दास लल्ला निवासी प्रिमिया जेविंग फ्लैट नम्बर 404 लेथा लेक सोर ग्रीन थाना डोमिबली इस्ट जनपद थाणे, 54 वर्षीय शंकर सीताराम गोपाले पुत्र सीताराम गोपाले निवासी 54/56 बोरा बाझार स्ट्रीट मराठी स्कुल के पास थाना MRA कोलासा मुम्बई, संजय तेजराज जैन पुत्र तेजराज जैन निवासी 09 मुखर्जी हाउस सुभाष रोड विष्णु नगर जनपद थाणे मुम्बई हैं।

अयोध्या पुलिस ने इनके पास से 8 अदद मोबाईल, एक चेक बुक कोटेक महिन्द्रा बैंक, 2 अदद एटीएम कार्ड, 1 अदद पैन कार्ड सहित 1 आधार कार्ड भी बरामद किया है।

Next Story