Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Banda Accident News: इनोवा और आटो की टक्कर, भीषण सड़क हादसे में छह की मौत

Janjwar Desk
29 July 2022 9:23 PM IST
Banda Accident News: इनोवा और आटो की टक्कर, भीषण सड़क हादसे में छह की मौत
x

Banda Accident News: इनोवा और आटो की टक्कर, भीषण सड़क हादसे में छह की मौत

Banda Accident News: यूपी के बांदा जिले में इनोवा और आटो में आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में छह लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसमें तीन बच्चे भी है। जबकि दस गंभीर घायल़ों को मेडिकल कालेज भेजा गया।

Banda Accident News: यूपी के बांदा जिले में इनोवा और आटो में आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में छह लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसमें तीन बच्चे भी है। जबकि दस गंभीर घायल़ों को मेडिकल कालेज भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, इनोवा ने आटो में सामने से सीधी टक्कर मार दी, जिसमें आटो चकनाचूर हो गई।इस हादसे के बाद कई यात्रियों के शव आटो के मलबे में फंसे हुए हैं। इनोवा पानी भरे गड्ढे में कूदी और अनियंत्रित होकर आटो से भिड़ गई। चालक मौके से फरार है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा गिरवां बस स्टैंड के पास आज शुक्रवार शाम हुआ। यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने सवारियां ले जा रहे ऑटो को ज़ोरदार टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ऑटो दो भाग में बंट गया। ऑटो पर सवार छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मृतकों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर थाना प्रभारी महफूज आलम मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे।

इनकी हुई मौत

जियासीन अहमद (90) पुत्र जिला कदम हुसैन निवासी शेखनपुर, ओम प्रकाश (28) पुत्र श्यामलाल निवासी बांसी, छोटू पुत्र प्रमोद दिवेदी निवासी पनगरा थाना नरैनी, मोहित दिवेदी (13) पुत्र प्रमोद द्विवेदी निवासी पनगरा, प्रमोद द्विवेदी (45) पुत्र जगन्नाथ निवासी पनगरा सहित दो अज्ञात की मौत हो गई है।

ये लोग हुए घायल

इस हादसे में सुंदरम पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी बांसी थाना गिरवा, राकेश पुत्र रामचरण निवासी करतल थाना नरैनी, सुमन पत्नी विजय धोबी ग्राम मसूरी थाना गिरवा, चंद्रावली यादव पुत्री छत्रपाल यादव निवासी जमरेही थाना गिरवा,शिवम पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी बांसी थाना गिरवा और एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए।

Next Story

विविध