- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bareilly Top News:...
Bareilly Top News: बरेली में पति ने पत्नी को पहले दिया 3 तलाक, फिर पत्नी पर ही फेंका तेजाब, हालत गंभीर

Bareilly Top News: बरेली में पति ने पत्नी को पहले दिया 3 तलाक, फिर पत्नी पर ही फेंका तेजाब, हालत गंभीर
Bareilly Top News: महिलाओं को पुरूषों के बराबर का हक देने की बात हो रही है उनके सुरक्षा के लिए तमाम तरह के कठोर कानून भी लाये गये। महिलाओं के अपराधों में कमी नहीं आयी।यूपी के बरेली जिले में लगभग दस दिनों पहले पति ने पत्नी को मारापीटा और तीन तलाक दे डाला। अब दोबारा निकाह करने का दबाव बना रहा जिस पर महिला राजी नहीं हुई तो उसके ऊपर एसिड फेंक कर फरार हो गया। गंभीर झुलसी महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। महिला को देखने एसएसपी अस्पताल पहुंचे। मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर मुहल्ले का है। घटना को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने 28 जून मंगलवार दोपहर घर में घुसकर अंजाम दिया है।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आये और पुलिस को घटना की जानकारी दी।आरोपित पति मौके से फरार हो गया।परिजनों ने पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर पीड़िता से पूछताछ के आधार पर आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। फिलहाल पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार किला के मलूकपुर इलाके की रहने वाली एक युवती ने बताया कि लगभग दस साल पहले उसका निकाह क्षेत्र के रहने वाली ममेरे भाई इसहाक से हुआ था। इसहाक प्राइवेट नौकरी करता था। बताया इसहाक के अवैध संबंध एक महिला से हो गये तो
वह छोटी-छोटी बात पर झगड़ा कर उसे मारने पीटने लगा। इस दौरान वह उससे मायके से रुपयें की मांग भी करने लगा। मना करने पर वह उसे अक्सर मारता पीटता था। कई बार पंचायत हुई परिजनों ने समझाया लेकिन वह नहीं माना और आए दिन उसकाे पीटता रहता। वह गुस्से में बच्चों को भी पीट देता था। कुछ हफ्ते पहले उसने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल भी दिया।
इधर कुछ दिनों से इसहाक तलाक दी गई महिला से निकाह करना चाहता था। जब महिला राजी नहीं हुई तो नाराज इसहाक ने उस पर तेजाब डालने की धमकी दी लेकिन पति की धमकी को महिला ने गंभीरता से नहीं लिया। आज मंगलवार इशहाक पीड़िता के घर आया और बात करने की बात कही। महिला ने घर से चले जाने को कहा तो वह कुछ समझ पाती इससे पहले झोले में एसिड की बोतल लेकर आये ऊपर फेंक दिया।
जबतक महिला ने बचने का प्रयास किया तब तक एसिड महिला के चेहरे और शरीर पर पड़ चुका था। जिससे वह दर्द से चींख पड़ी तो घर के साथ मुहल्ले के लोग दौड़े लेकिन तब तक इशहार वहां से भाग निकला। लोगों ने पीछा भी किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। फिलहाल पुलिस इशहाक की तलाश कर रही है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार भी घटना की जानकारी पर पहुंचे और पड़ताल की। उन्होंने बताया की आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसएसपी सत्यार्थ अनरूद्ध पंकज ने बताया कि महिला पर हमले की बात सामने आयी। आरोपित की तलाश जारी है।





