Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में BJP युवा मोर्चा नेता हर्षित श्रीवास्तव गिरफ्तार, ये हैं गंभीर आरोप

Janjwar Desk
7 Jun 2022 11:23 PM IST
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में BJP युवा मोर्चा नेता हर्षित श्रीवास्तव गिरफ्तार, ये हैं गंभीर आरोप
x

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में BJP युवा मोर्चा नेता हर्षित श्रीवास्तव गिरफ्तार, ये हैं गंभीर आरोप

Kanpur Violence: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के दिन कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) मामले में विवादित ट्वीट को लेकर कानपुर पुलिस ने बीजेपी यूथ मोर्चा के नेता हर्षित श्रीवास्तव और PFI के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Kanpur Violence: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के दिन कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) मामले में विवादित ट्वीट को लेकर कानपुर पुलिस ने बीजेपी यूथ मोर्चा के नेता हर्षित श्रीवास्तव और PFI के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी की जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नर जी एस मीणा ने दी.

पुलिस कमिश्नर जी एस मीणा ने बताया कि कानपुर में पीएफआई के पांच मेंबर थे जिसमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी दो में एक बीमार है जो चलने असमर्थ है और दूसरा गायब है जिसकी तलाश जारी है.

3 जून को कानपुर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के दिन ही हिंसक घटना हुई थी. घटना में शामिल 40 संदिग्धों की जहां तस्वीर जारी की गई है वहीं 50 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अपील में कहा कि पोस्टर में मौजूद संदिग्धों को पहचान बताने को आगे आएं.

कानपुर में हुई हिंसा का मुख्य कारण भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी रही. भाजपा ने हालांकि देश विदेश में हो रहे विरोध के देखते हुए नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Next Story

विविध