Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Gorakhpur News : गोरखपुर की लेडी डॉन पर आज कार्रवाई करेगा GDA, स्मैक तस्करी के दम पर खड़ा किया अवैध साम्राज्य

Janjwar Desk
5 Sept 2022 10:55 AM IST
Gorakhpur News : गोरखपुर की लेडी डॉन पर आज कार्रवाई करेगा GDA, स्मैक तस्करी की दम पर खड़ा किया अवैध साम्राज्य
x

Gorakhpur News : गोरखपुर की लेडी डॉन पर आज कार्रवाई करेगा GDA, स्मैक तस्करी की दम पर खड़ा किया अवैध साम्राज्य

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर स्थित शाहपुर इलाके के खरैया पोखरा में स्थित लेडी डॉन स्मैक कारोबारी व हिस्ट्रीशीटर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन के अवैध मकान पर आज बुलडोजर चलेगा।

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर स्थित शाहपुर इलाके के खरैया पोखरा में स्थित लेडी डॉन स्मैक कारोबारी व हिस्ट्रीशीटर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन के अवैध मकान पर आज बुलडोजर चलेगा। पुलिस की मौजूदगी में रविवार को जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता ने मकान को खाली करा लिया है। उम्मीद है कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी।

जानकारी के मुताबिक, किशुन कुमारी का पुराना मकान चकरा अव्वल राजघाट में था। आरोप है कि गोरखपुर स्मैक बेचने की शुरूआत किशुन कुमारी ने ही की थी। कई बार पकड़े जाने के बाद लेडी डॉन ने अपना अड्डा बदल दिया। इधर, मादक पदार्थों पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई की रिपोर्ट पर पंडिताइन की हिस्ट्रीशीट खोल दी।

जिसके बाद ही पुलिस ने संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू किया तो जीडीए से पुराने ध्वस्तीकरण आदेश की जानकारी हो गई। पुलिस ने जीडीए से संपर्क किया और रविवार को एसपी सिटी, प्रभारी मुख्य अभियंत जीडीए और पुलिस की टीम के साथ लेडी डॉन के घर पर पहुंचे थे। पूरे मकान को खाली करा दिया गया।

दो मंजिला मकान में हॉस्टल भी

किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन का दो मंजिला मकान में आठ कमरे व तीन दुकानें हैं। इसमें हॉस्टल भी चलता है, जिसमें 20 छात्र पढ़ने के लिए किराये पर रहते हैं। तीन दुकानदारों को रविवार को हिदायत दी गई और दुकान खाली करा लिया गया।

गोरखपुर डवलपमेंट अथॉरिटी के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि, लेडी डॉन पंडिताईन का मकान रविवार को खाली करा लिया गया है। मकान बिना नक्शा पास कराए ही बना है। आज सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story

विविध