- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- DDU News Today:...
DDU News Today: निलंबित प्रो.कमलेश गुप्त के सत्याग्रह का पहला चरण संपन्न, शीतावकाश के बाद करेंगे दूसरे चरण की शुरुआत
निलंबित आचार्य प्रो. कमलेश गुप्त के सत्याग्रह में मौजूद समर्थक।
चक्रपाणि ओझा की रिपोर्ट
DDU News Today: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में हिंदी विभाग के निलंबित आचार्य प्रोफेसर कमलेश कुमार गुप्त के सत्याग्रह का पहला चरण शुक्रवार को संपन्न हो गया पुनः शीतावकाश के बाद वे अपने सत्याग्रह के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी सूचना के मुताबिक प्रोफेसर गुप्त ने बताया है कि शीतावकाश के दौरान वे विश्वविद्यालय में व्याप्त अभूतपूर्व संकट से अधिकाधिक लोगों को परिचित कराएंगे। उन्होंने कहा है कि कुलपति के हटाए जाने तक तथा उनके कार्यकाल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच होने तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों हिंदी विभाग के आचार्य प्रोफेसर कमलेश कुमार गुप्त को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो. राजेश सिंह के खिलाफ सत्याग्रह करने को अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया था उसके बाद वे दीक्षा भवन के सामने बने हेलीपैड पर अपनी कक्षाएं ले रहे थे,गुरुवार को उनकी क्लास किसी दूसरे प्राध्यापक को आवंटित कर दी गई।
इस दौरान उनका सत्याग्रह जारी रहा प्रो. गुप्त के समर्थन में विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि,अनेक सेवानिवृत्त आचार्य और विश्वविद्यालय के छात्र व छात्र नेता सत्याग्रह में शामिल हुए। शुक्रवार को भी प्रो.कमलेश कुमार गुप्त के सत्याग्रह में अनेक संगठनों से जुड़े शिक्षक, व्यक्ति व सेवानिवृत्त वरिष्ठ आचार्य तथा शहर के तमाम जागरूक नागरिक मौजूद रहे।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रो.गुप्त ने बताया है कि सत्याग्रह का प्रथम चरण आज पूरा हो गया पुनः शीतावकाश के बाद वे सत्याग्रह के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। उन्होंने सभी व्यक्तियों, समूह व संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस दौरान उनकी मांगों का समर्थन किया।