- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Gunnaur News: गुन्नौर...
Gunnaur News: गुन्नौर कोतवाली के सामने धमाके के साथ गाड़ी में लगी आग, गैस रिफलिंग करते समय हुआ हादसा, वाहन जलकर हुए राख

गजराम सिंह की रिपोर्ट
Gunnaur News: गुन्नौर कोतवाली के सामने एक गोदाम में तेज धमाका हुआ धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घर से बाहर निकले और देखा कि गोदाम में धुआ धुआ हो रहा है जब अंदर घुस कर देखा तो गाड़ी में आग लग रही थी तभी आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन कर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे कोतवाली के सामने बबराला बदायूं रोड पर अनूप अग्रवाल की दुकान है अंदर हॉल है जिसमें उनकी वैन गाड़ी में उसका नौकर अतुल गाड़ी में गैस रिफलिंग कर रहा था इस दौरान अतुल ने बताया की जब मैं गैस डाल रहा था गाड़ी में मशीन स्पार्किंग करने लगी और आग लग गई बराबर में ही एक कांस्टेबल की वैगनआर गाड़ी खड़ी थी वह भी चपेट में आ गई बराबर में जो मोटरसाइकिल खड़ी थी वह भी झुलस गई मेरा चेहरा भी हाथ भी झुलस गया इस दौरान बताया कि जो धमाका हुआ था वह आग जलते समय गाड़ी के टायर फटे थे।
हम लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग ने जब तक विकराल रूप धारण कर लिया इस दौरान तभी मौके पर फायर बिग्रेड को फोन कर फायर बिग्रेड पहुंची तब बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मारुति वैन गाड़ी और वैगनआर पूर्ण रूप से जलकर खाक हो चुकी थी साथ ही वहां पर कई गैस सिलेंडर मौजूद थे लोगों ने बताया कि यह बहुत अच्छा था कि गैस सिलेंडर नहीं फटा वरना कुछ भी हो सकता था ।











