- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाथरस गैंगरेप कांड :...
हाथरस गैंगरेप कांड : योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह को नहीं मालूम दलित लड़की के साथ किस जिले में हुई हैवानियत?
जनज्वार। हाथरस गैंगरेप कांड से पूरा देश अवाक है। लड़की के साथ चंदपा थाना क्षेत्र में उसके गांव में 14 जून को उंची जाति के चार दबंगों ने बलात्कार किया था और उसके बाद उसकी जुबान काट दी व रीढ की हड्डी तोड़ दी। लड़की 13 दिनों तक उत्तरप्रदेश में अलीगढ में ही इलाज के लिए भर्ती रही, लेकिन 27 सितंबर को स्थिति बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से सफदरजंग भेजा गया, लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर आज उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बयान दिया। सिद्धार्थनाथ ने बयान देते हुए घटना को हरदोई का बताया और उसकी निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा जिले का गलत नाम बताए जाने पर लोग सवाल उठ रहे हैं और कह रहे हैं वह सरकार क्या कार्रवाई करेगी जिसके प्रवक्ता को यह नहीं पता कि घटना उत्तरप्रदेश के किस जिले में घटित हुई है।
किस जिले में घटना हुई ये मंत्री को नहीं मालूम लेकिन सरकार के प्रवक्ता मंत्री का दावा है-कार्यवाही सख्त से सख्त होंगी pic.twitter.com/q9KEl4LgPp
— Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 29, 2020
सिद्धार्थनाथ सिंह ने घटना की निंदा करते हुए सरकार के मुआवजे की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी बहुत दुःखी है और सरकार की परिवार के साथ संवेदना है। उन्होंने कहा कि मृतका के भाई की शिकायत पर चार दोषी पकड़े गए हैं और कानून इस पर अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार वाले मृतका की बाॅडी जल्द चाहते हैं तो उसके लिए कार्रवाई की जा रही है।
जिन सरकारी लाउडस्पीकरों ने सिर्फ जगह का नाम #हाथरस की जगह #आगरा लिखने पर मुदकमे की धमकी दी। क्या वो अपने सरकारी प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर केस दर्ज करेंगे जो (#हाथरस की घटना को #हरदोई की घटना बता रहे हैं)। @rohini_sgh @umashankarsingh @vinodkapri pic.twitter.com/ootx2pWlv5
— Prashant Shukla (प्रशान्त शुक्ल) (@JournoPrashant) September 29, 2020
उधर, हाथरस के डीएम व एसपी ने परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है, जिस पर ट्राइबल आर्मी के संस्थापक हंसराज मीणा ने कहा है कि सजा चाहिए भीख नहीं।
हाथरस के डीएम-एसपी का बयान
— Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 29, 2020
मृत पीड़िता के परिजनों को 5 लाख 87 हजार 500 रुपये की सहायता धनराशि देने की घोषणा की
पूर्व में पीड़िता के परिजनों को 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की सहायता राशी की जा चुकी है
पीड़िता का दिल्ली से हाथरस लाया जा रहा है शव,सीमाएं सील,छावनी में तब्दील क्षेत्र https://t.co/s2xUBGUHjb pic.twitter.com/gRh5vWHeYg
हाथरस जिला प्रशासन ने कहा है कि पीड़िता के परिजनों के लिए पांच लाख 87 हजार 500 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई है। परिवार को चार लाख 12 हजार 500 रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है। उधर, मृतकों के शव को लाए जाने को लेकर हाथरस जिले में सुरक्षा बढा दी गई है। प्रशासन को लोगों का गुस्सा भड़कने की आशंका है।
#हाथरस में गुड़िया से गैंगरेप करने वाले इन चारों दरिंदों को पहचान लीजिए। इन्होंने ही पहले उसके साथ गैंगरेप किया। फिर लगा दुप्पटे से घोंट दिया। जीभ काट दिया। आज वो हमेशा के लिए चली गई। ये समाज बेटियों के लिए बना ही नहीं है।
— Prashant Shukla (प्रशान्त शुक्ल) (@JournoPrashant) September 29, 2020
संदीप
लवकुश
रामकुमार
रवि #RIPManishaValmiki pic.twitter.com/f5MJiyUVx6